वन प्रबंधन समितियों के 81 सदस्यों ने किया नया रायपुर का भ्रमण
उत्तर बस्तर (कांकेर) –जिले के भानुप्रतापपुर पूर्व वनमंडल से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के 81 सदस्यों ने अध्ययन भ्रमण किए। हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत् नया रायपुर का भ्रमण 19 और 20 जुलाई को संपन्न हुआ। सदस्यों ने जंगल सफारी, मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, छत्तीसगढ़ विधानसभा, साइंस सेंटर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, पुरखौती मुक्तांगनका भ्रमण कर नया रायपुर का जानकारी प्राप्त किए।
सदस्यों के द्वारा गांव-गांव से विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे नीम, अमरूद, पपीता, मुनगा और कटहल के पौधे को लेकर नया रायपुर में रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के पीछे ग्राम पचेड़ा में रोपित किया गया। भ्रमण दल को जंगल सफारी, नया मंत्रालय भवन, 5डी मूवी, पुरखौती मुक्तांगन, इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय, परसदा में शहीद वीर नारायणसिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, विधानसभा भवन, माना हवाई अड्डा और वल्लभाचार्य जी के जन्म स्थलीय चंपारण आदि को दिखाया गया।
सदस्यों को जंगल सफारी का भी भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात भ्रमण दलों द्वारा अपने गांव से लाए गए पौधे, पानी और मिट्टी से रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय खेल मैदान में फलदार पौधो को रोपण किया गया । इसके बाद सभी स्वसहायता समूह एवं ग्राम संगठन के सदस्यों को पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कराया गया जहां पर बस्तर की कलाकृति को आकर्षक रूप से प्रदर्शित की गई है। छत्तीसगढ़ आवासयी परिसर में स्वसहायता समूह और ग्राम संगठन के सदस्यों के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्वसहायता समूह और ग्राम संगठन के सदस्यों को मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 5 डी मुुवी भी दिखाई गई जिसमें सरकार की साढ़े 14 वर्ष के जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियांे के बारे में जानकारी दी गई साथही कृषि विश्वविद्यालय का भ्रमण भी कराया गया जिसमें कई प्रकार के धान के किस्मों का संग्रहण कर प्रदर्शित किया गया है। दुर्गूकोंदल,भानुप्रतापपुर और कोयलीबेड़ा के स्वसहायता समूह एवं ग्राम संगठन के सदस्यों ने भ्रमण का लाभ लेकर अपने-अपने ग्रामों को विकसित करने की मुख्य धारा से जोड़ने प्रोत्साहित किया गया।