November 23, 2024

केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास सचिव ने किया राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ के एसएलआरएम सेन्टरों का निरीक्षण

0

ई-रिक्शा की सवारी कर रिक्शा चालक से पूछा हाल-चाल

राजनांदगांव – केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा से राजनांदगांव प्रवास के दूसरे दिन कल 22 जुलाई को राजनांदगांव शहर के नवागांव वार्ड एवं डोंगरगढ़ के एसएलआरएम सेन्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एसएलआरएम सेन्टरों के कार्यप्रणालियों के संबंध में जानकारी भी ली। केन्द्रीय सचिव श्री मिश्रा ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिले के एसएलआरएम सेन्टरों के माध्यम से किए जा रहे बेतरीन कार्यों की सराहना की। केन्द्रीय सचिव श्री मिश्रा एवं अधिकारियों ने मां बम्लेश्वरी की बड़ी मंदिर से छोटी मां बम्लेश्वरी मंदिर जोने हेतु ई-रिक्शा की सवारी भी की। उन्होंने डोंगरगढ़ में अपने ई-रिक्शा के सफर को बेहतरीन बताया एवं श्री मिश्रा ने ई-रिक्शा चालक श्रीमती सोनिया से बात-चीत कर हाल-चाल पूछा। श्री मिश्रा ने रिक्शा चालक श्रीमती सोनिया से ई-रिक्शा से प्रतिदिन होने वाली आमदानी के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान महापौर श्री मधुसूदन यादव, केन्द्रीय सचिव श्री मिश्रा की धर्म पत्नी एवं आईफेड के कन्ट्री डारेक्टर श्रीमती मीरा मिश्रा, राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव, नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक श्री निरंजन दास, नगर निगम के सभापति श्री शिव वर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री अश्वनी देवांगन विशेष रूप से मौजूद थे।
केन्द्रीय सचिव श्री मिश्रा ने इसके पूर्व राजनांदगांव शहर के नवागांव स्थित एसएलआरएम सेन्टर पहुंचकर कचरा संग्रहण एवं अनुपयोगी समझे जाने वाली पदार्थों को पृथक-पृथक कर पुनः उपयोगी बनाने के कार्य का अवलोकन किया। श्री मिश्रा एवं अधिकारियों ने एसएलआरएम सेन्टर डोंगरगढ़ का भी निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने एसएलआरएम सेन्टर में काम करने वाले महिलाओं से बात-चीत कर उनकी प्रतिदिन आमदानी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को एसएलआरएम सेन्टर के महत्व के संबंध में जानकारी दी। अपने डोंगरगढ़ प्रवास के दौरान केन्द्रीय सचिव श्री मिश्रा एवं अधिकारियों ने ऊपर पहाड़ी पर स्थित एवं नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर में पहुंचकर मां बम्लेश्वरी की पूजा अर्चना भी की। इस दौरान एसडीएम डोंगरगढ़ श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, नगर निगम राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *