October 24, 2024

मरीज बीमारी से ज्यादा भाजपा सरकार की लापरवाही और निकम्मेपन से मर रहे हैं:धनंजय सिंह ठाकुर

0

अमर अग्रवाल के बाद अजय चंद्राकर फेलवर स्वास्थ्य मंत्री

रायपुर/ प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने लचर स्वास्थ्य व्यवस्था और एम्बुलेंस के कारण हो रही मौत पर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में लोग बीमारी से ज्यादा भाजपा सरकार की लापरवाही और निकम्मेपन से मर रहे हैं। नसबंदी कांड आंख फोड़वा कांड गर्भाशय कांड की घटनाएं हो रही है स्वास्थ्य के मामले में छत्तीसगढ़ देश के 21 राज्यों में 20 वें नंबर पर है। समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाना भी मौत की वजह बन रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल बड़े सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था भी मरीजों के मर्ज को बढ़ा रही है राज्य में आबादी के हिसाब से लगभग 25000 चिकित्सकों की आवश्यकता है राज्य में अभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के 1150 पर चिकित्सकों के 610 पद पैरामेडिकल स्टाफ के 2918 एवं नर्सिंग स्टाफ के 2311 पद रिक्त हैं। नर्सिंग स्टाफ पैथोलॉजी टेक्नीशियन की कमी एक्सरा एम आर आई सहित दवाइयों की अनुपलब्धता से मरीजों एवं मरीजो के परिजन परेशान होते है जबकि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य खर्चा 1671 रुपए करने का दावा करती है जो अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा है लेकिन धरातल पर इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है भाजपा सरकार के दावे खोखले हवा-हवाई कागजों तक सीमित है आंकड़ों का खेल खेलने में माहिर भाजपा सरकार हैजा मलेरिया टाइफाइड पीलिया एवं एड्स जैसी बीमारी को फैलने से रोकने में नकारा सिद्ध हो चुका है रमन सरकार राज्य की जनता को जानबूझकर बीमार कर रही है सरकारी अस्पतालों की कि सेहत को बिगाड़ कर बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है भाजपा को बीमा कंपनियों से मिलने वाला कमीशन जनता के स्वास्थ्य के लिए आफत बन रही है।राज्य में अभी तक एड्स के कारण 3051सौ से अधिक जाने जा चुकी है स्वाइन फ्लू से 121 मौत डायरिया से 298 मौत मलेरिया से 284 मौतें हुई है एवं सुपेबेड़ा में किडनी के बीमारी से 170 लोगों की मौत हो चुकी है। देवभोग ब्लॉक में जल जनित बीमारी के रोकथाम के लिए ठोस उपाय नहीं किए गए हैं राजनांदगांव जिला में एड्स के प्रकरण ज्यादा है एड्स नियंत्रित करने के लिए विभिन्न एनजीओ के माध्यम से भारी भ्रष्टाचार घोटाला किया गया करोड़ों रुपए की राशि का बंदरबांट कर दिया गया लेकिन एड्स के मरीजों की संख्या बढ़ने से रोकने में नाकामयाब रहे एड्स होने के बाद उचित मार्गदर्शन इलाज नहीं मिल पाने के कारण लोगों की मौत हो रही है।कांग्रेस ने रमन सरकार पर राज्य की जनता को जानबूझकर बीमार करने का आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *