हरियर छत्तीसगढ़ अभियान‘ में औद्योगिक संस्थाएं देगी योगदान : मुख्य सचिव ने निर्धारित किए उद्योगों के लिए वृक्षारोपण का लक्ष्य
रायपुर, मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में वृक्षारोपण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में हरियर छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण कार्यक्रम 2018 के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी औद्योगिक संस्थाओं के लिए वृक्षारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए। विशेष रूप से सड़कों के किनारे वृक्षारोपण और एक चक में वृक्षारोपण करने के निर्देश औद्योगिक संस्थाओं को दिए गए। औद्योगिक संस्थाओं द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के जिलों में वृक्षारोपण किया जाएगा। वृक्षारोपण के लिए सड़कों और रिक्त जमीन की जानकारी संबंधित जिले के कलेक्टर से प्राप्त करने कहा गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन विभाग श्री सी.के. खेतान, सचिव उद्योग डॉ. कमलप्रीत सिंह, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री अनिल राय सहित भिलाई स्टील प्लांट, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल, राजस्थान विद्युत लिमिटेड सरगुजा, अमरकंटक पावर एवं अन्य औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।