प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार होगा रथ से :बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी
लोक कलाकार बताएंगे किसानों को बीमा का महत्व
रायपुर-छत्तीसगढ़ में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का महत्व समझाने और खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करने प्रचार रथ का सहारा लिया जा रहा है। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां अपने शंकर नगर स्थित शासकीय आवास से बजाज एलियांस जनरल एंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के ’प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018 रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कम्पनी को प्रदेश के छह जिलों कांकेर, गरियाबंद, सूरजपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बिलासपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। इस रथ के माध्यम से इन्हीं छह जिलों में योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रथ में सवार कलाकार किसानों को गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के जरिए योजना का महत्व बताएंगे। रथ के साथ छोटे-छोटे वाहनों से प्रचार साहित्य का वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर संचालक कृषि श्री एम.एस.केरकेट्टा सहित बजाज एलियांस जनरल एंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड की मार्केटिंग हेड सुश्री मोनिका मयूरी, जोनल मैनेजर श्री अनुपम श्रेय, स्टेट हेड श्री संदीप डे, लोकल मार्केटिंग स्टेट हेड श्री साई बाबा उपस्थित थे।