November 23, 2024

मुख्यमंत्री आज पेंशनरों को देंगे ऑनलाइन सिस्टम की सौगात

0

करेंगे ’आभार-आपकी सेवाओं का’ सिस्टम का शुभारंभ पेंशनरों के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप्प का भी करेंगे लोकार्पण

रायपुर,सुदीर्घ शासकीय सेवा के बाद रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए राज्य सरकार ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम शुरू करने जा रही है। यह सिस्टम ’आभार-आपकी सेवाओं का’ नाम से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 18 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे यहां जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागृह में इसका शुभारंभ करेंगे।
डॉ. सिंह इस प्रणाली के लिए तैयार वेबसाइट और मोबाइल एप्प का भी लोकार्पण करेंगे। राज्य के लगभग 80 हजार पेंशनरों को इस ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग की ओर से कोष, लेखा एवं पेंशन संचालनालय द्वारा पेंशनरों के लिए यह ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। इसके जरिए पेंशन भुगतान आदेश की प्रतियां भी पेंशनरों को आसानी से मिल सकेंगी। छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरों को समर्पित इस ऑनलाइन पेंशन प्रणाली के शुभारंभ समोराह की अध्यक्षता कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। रायपुर (उत्तर) के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पेंशनरों की लंबित मांग को पूर्ण करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम अनुपूरक बजट में यह घोषणा की है कि एक जनवरी 2016 के पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप उनकी मूल पेंशन का 2.57 गुना पेंशन और परिवार पेंशन का लाभ एक अप्रैल 2018 से दिया जाएगा। लगभग 80 हजार पेंशनरों को इस बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रथम अनुपूरक में पेंशनरों के लिए ऑनलाईन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम ’आभार-आपकी सेवाओं का’ लागू किए जाने की भी घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *