स्कूल की छत से टपक रहा बारिश का पानी, खुले आसमान में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल, प्रशासन की अनदेखी
Bhanu Prtaap sahu
*बलौदाबाजार*। जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर विकासखंड कसडोल की ग्राम नवागांव में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव(बालर) के नौनिहाल स्कूल की छत से टपक रहे पानी से परेशान है। लेकिन जिला मुख्यालय में बैठे अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है यहाँ के नौनिहालों ने बताया कि बारिश के पानी गिरने होने के कारण सभी कमरों में पानी भरा हुआ है जिससे उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है नौनिहालों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुये जल्द समस्या का समाधान करने की गुहार लगायी है स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक मनोज जाटवर और शिक्षक देवलाल चौहान ने बताया कि स्कूल में बच्चे 4 से 5 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर विद्यालय आते है वर्तमान समय मे स्कूल की हालत बहुत ही जर्जर है जो की छत खराब होने के कारण बारिश होने पर छत से पानी अंदर प्रवेश कर रहा है जिसमें बच्चों को बैठ कर पढ़ने में परेशानी उठानी पड़ रही है। वही यहाँ के बच्चों के परिजनों सहित अन्य द्वारा जिला कलेक्टर को जनदर्शन में शिकायत किया जा चुका है लेकिन शिकायत पर भी कोई कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा आज तक नही किया गया। वही आज स्कूल की छत इस हालत में है कि कभी भी टूट कर गिर सकती है लेकिन प्रशासन की अनदेखी से जाहिर होता है की प्रशासन भी किसी बड़े हादसे का इंतेजार कर रही है तभी तो नौनिहालों से जुड़ी संवेदनशील मामलों पर भी शिक्षा विभाग के अधिकारी को कोई गुरेज नहीं है गौरतलब है कि विद्यालय परिसर में पानी आ जाने पर स्कूल के शिक्षक बच्चो को बाहर बैठा कर पढ़ा रहे है वही गौर करने वाली बात है कि कमरों में बारिश का पानी जमाव होने पर बच्चे न तो बाहर पढ़ सकते है औऱ न ही स्कूल के अंदर अध्धयन कर पा रहे है विद्यालय में पढ़ रहे नौनिहालों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की अपील किया है।
*इनका कहना है।*
आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है मै कल ही दिखवाता हूँ।
*जी .आर . चन्द्राकर*
*जिला शिक्षा अधिकारी, बलौदाबाजार*