बिलासपुर ग्रीन मिशन कार्यक्रम कलेक्टर पी दयानंद का एक सराहनीय कदम:अखिलेश पांडे
जावेद खान की कलम से
बिलासपुर ग्रीन मिशन कार्यक्रम के तहत रन फॉर ग्रीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान बिलासपुर के ऊर्जावान कलेक्टर पी दयानंद के द्वारा झंडा दिखाकर रन फॉर ग्रीन कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस कार्यक्रम
में शहर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे एवं बहुत से स्कूल के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया बिलासपुर के नेहरू चौक से लेकर जतिया तालाब जरहांभाटा तक कलेक्टर कमिश्नर सांसद महापौर ने भी दौड़ लगाई बिलासपुर में हरियाली बनी रहे इसके लिए
बिलासपुर निवासी मुख्य कार्यपालक अधिकारी डोंगरगांव गांव रूपेश पांडे विशेष रूप से वहां से आए और रन फॉर ग्रीन के लिए दौड़े उन्होंने बताया की यह हमारे बिलासपुर के लिए गर्व का विषय है कि इतना अच्छा कार्यक्रम हमारे कलेक्टर पी दयानंद के नेतृत्व में हो रहा है इसलिए हम वहां से यहां दौड़ने के लिए आ गए इस दौरान इस
कार्यक्रम में शहर के बहुत से गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया सामाजिक कार्यकर्ता रोशन सिंह ने धावकों को पानी पीलवाया इसी तारतम्य में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालिक अधिकारी फरिहा आलम सिद्दीकी जी के द्वारा अभिनेता अखिलेश पांडे का पीपल का पौधा देकर स्वागत किया गया इस दौरान कलेक्टर पी दयानंद ने वृक्षों के महत्व को समझाया की कैसे इनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है और हमें अपने बिलासपुर जिले में
5000000 पौधे रोपित करना है जिससे कि हमारा बिलासपुर ग्रीन बिलासपुर बन सके उनके पश्चात कमिश्नर टी सी महावर ने बताया कि हमें सिर्फ पेड़ों को लगाना नहीं है बल्कि उनकी सुरक्षा कैसे की जाए इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है जिस प्रकार से कलेक्टर पी दयानंद जी ने इस कार्यक्रम को कराया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है अपनी मिलनसार छवि के लिए जाने जाने वाले
कलेक्टर पी दयानंद ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया और कहा कि पेड़ों की सुरक्षा करना हम सब की जिम्मेदारी है