जिले भर में भगवान जगन्नाथ की निकली शोभायात्रा, कसडोल में महामाया मंदिर से गायत्री चौक तक रही यात्रा
भानु प्रताप साहू/ गुनीराम साहू
बलौदाबाजार। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जुलाई को मुख्यालय समेत कसडोल में भगवान जगन्नाथ महाराज का धुमधाम से शोभायात्रा निकाला गया। जिले में मुख्य मार्गो से होते हुए विभिन्न वार्डो में शोभायात्रा के दौरान नगर वासियो ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की । वही कसडोल क्षेत्र में महामाया मंदिर से बजरंग चौक, चंडी मंदिर के रास्ते होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु पालकी के साथ-साथ भगवान जगन्नाथ का वंदन कर रहे थे। शोभायात्रा में मुख्य रूप से ऋत्विक मिश्रा, संतोष साहू , संतोष वर्मा , आलोक मिश्रा , अशोक यादव , मानस पाण्डेय, मनीष मिश्रा , बसंत श्रीवास, गिरधारी पाठक, विमल अजय, भावेश यादव ,भानु प्रताप साहू,
गुनीराम साहू ,राजू साहू , पिंटू साहू, कमलेश कश्यप, संतोष जयसवाल, गोलू पवार एवं समस्त स्टार लाइन क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
इधर तुण्डरी में भी भव्य जगन्नाथ रथयात्रा निकली.
ग्राम पंचायत टुण्डरी के लोगों द्वारा भव्य रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जो लोगों के उत्साह एवं आस्था का केंद्र बना रहा। भगवान की शोभा यात्रा ननकी गुड़ी से निकलकर सभी गली चौराहों तक पूरे गांव में यात्रा कराया गया व शाम को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारिश हुई जिससे लोगों की आस्था भगवान ऊपर और बढ़ गई जिसकी रौनकता दर्शनीय थी जिसमें आचार्य पंडित हारेंद्र पाण्डेय थे व समस्त मोहल्ले वासी एवं ग्राम वासी का भरपूर योगदान रहा।