नेशनल लोक अदालत सम्पन्न 1 लाख 24 हजार की हुई वसूली
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार व श्री के पी सिंह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण पाली द्वारा पाली व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विकास शर्मा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता मुसाफिर राय सहित अन्य विद्वान अधिवक्तागण की उपस्थिति में माँ वीणावादनी सरस्वती के चित्रपट के समीप दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। आयोजन के दौरान अधिवक्ता सुदामा विश्वकर्मा मुसाफिर राय प्रदीप द्विवेदी ब्रजेश उपाध्याय ने लोक
अदालत के सम्बंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से सरल व सहज न्याय की प्राप्ति होती है आपसी राजीनामा के आधार पर मामला का निराकृत होता है जिससे मनमुटाव की भावना भी खत्म हो जाती है। तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व पाली व्यवहार न्यायालय के न्यायधीश विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन के कुल 2 सौ 62 केस रखे गए थे जिनमें 47 मामलों का निराकरण किया गया वही बैंक और नगर पालिका के मामलों से 1 लाख 24 हजार रुपये की वसूली की गई। श्री शर्मा ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन 19 मामलों में आपसी राजीनामा के तहत निराकरण किया गया है। गौरतलब है कि कार्यक्रम का सफल संचालन अधिवक्ता सुशांत सक्सेना ने किया। लोक अदालत की खंडपीठ में मुख्य रूप से अधिवक्ता मुसाफिर राय समाजसेवी डीपी राय की भूमिका उल्लेखनीय रही।