हीरापुर से कबीरनगर तक 25 करोड़ से बनेगा फोरलेन मार्ग

  रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज राजधानी रायपुर के पांच वार्डों में लगभग छह करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। उन्होंने इस दौरान बीर सावरकर वार्ड स्थित हीरा नगर में 95 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन और जरवाय में तीन लाख 33 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। श्री मूणत द्वारा आज नगर में भ्रमण के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड तथा संत रामदास वार्ड में लगभग ढाई करोड़ रूपए, रामकृष्ण परमहंस वार्ड तथा शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड में दो करोड़ 26 लाख रूपए और बीर सावरकर वार्ड में एक करोड़ 40 लाख रूपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल हीरापुर में सांस्कृतिक मंच, सायकल स्टैण्ड और बॉसकेट बॉल तथा बॉलीबॉल के खेल के लिए मैदान निर्माण की घोषणा भी की।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने कार्यक्रम में जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के समग्र विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए हर संभव पहल की जा रही है। साथ ही स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने विशेष जोर दिया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित ना हो। वे अच्छे से पढ़ाई-लिखाई कर आगे बढ़ें। श्री मूणत की अपील पर कार्यक्रम में मौके पर अनेक सामाजिक संस्थाएं और व्यक्ति भी सुदृढ़ शिक्षण व्यवस्था के लिए आगे आए और इनके द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल हीरापुर में आवश्यक सुविधाओं के लिए सामग्री तथा राशि प्रदान करने सहमति दी गई।
लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने बताया कि हीरापुर क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें अटारी में 500 सीटर आवासीय कॉलेज और नवीन आईटीआई भवन तथा छात्रावास भवन का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राजधानी के हर एक वार्ड में नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गली-गली में सीसी रोड, चौड़े सड़क मार्ग, नाली निर्माण का कार्य और बिजली तथा पानी की बेहतर आपूर्ति व्यवस्था संबंधी कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। श्री मूणत ने बताया कि राजधानी रायपुर के व्यस्ततम क्षेत्र में सुगम आवाजाही के लिए लगभग 25 करोड़ रूपए की राशि के हीरापुर से भवानी नगर होते हुए कबीर नगर तक फोर लेन सड़क मार्ग के निर्माण कार्य स्वीकृत होने की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पार्षदगण श्रीमती मीनल चौबे, श्रीमती हेमलता साहू, श्रीमती प्रीति श्रीवास, श्रीमती राधा प्रीतम ठाकुर, श्री पंचू भारती तथा श्री संदीप साहू ने भी सम्बोधित किया।