October 23, 2024

उपार्जन केंद्र महावीरगंज का एक और घोटाला उजागर,

0

प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने की कवायद और राज्यसभा सांसद नेताम के क्षेत्र से किसान का 54 बोरा धान हुआ गायब छः माह से भटक रहा किसान,कि क्लेकटर से शिकायत

पृथ्वीलाल केशरी
रामानुजगंज/ प्रदेश में चौथी बार भाजपा सरकार बनाने की कवायद चल रही हैं औऱ दूसरी ओर प्रदेश के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के क्षेत्र में लगातार किसानों का शोषण करने वाले समितियों के कर्मचारियों के द्वारा शासकीय धनराशि से लेकर किसानों के धनराशि का भयादोहन करने के बाद भी सीना ताने घूम रहे हैं। पुलिस चौकी विजयनगर में मामला दर्ज होने के बाद भी अभीतक कार्यवाही नहीं होना कई सन्देहों को जन्म दे रही हैं। गौरतलब है कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भँवरमाल का उपार्जन केंद्र महावीरगंज में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां किसानों का धान तौल करने के बाद आज तक ऑनलाइन खरीदी नहीं हुई जिससे पिछले छः महीने से किसान बैंक का चक्कर काट रहा हैं। जनपद पंचायत रामचन्दपुर के ग्राम पंचायत मितगई निवासी रविशंकर गुप्ता ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए अवगत कराया है की उपार्जन केंद्र महावीरगंज में दिनांक 09 जनवरी 2018 को 54 बोरी धान की बिक्री कि गई थी लेकिन आज तक भुगतान नही मिला है,पीड़ित किसान पिछले छःमाह से बैंक का चक्कर काट रहा है क्योंकि उसे लगा था कि धान खरीदी हो गई है तो पैसा आज नहीं तो कल खाते में आ ही जाएगी,पीड़ित किसान ने

कलेक्टर एवं सहायक पंजीयक को अवगत कराया है कि उपार्जन केंद्र महावीरगंज में सहायक प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर मंजर अंसारी के द्वारा उपार्जन केंद्र में डंप 54 बोरी मेरे धान का तौल करा ये आस्वासन दिया गया कि आपका धान खरीदी कर लिया गया है जल्द ही आपके खाते में पैसा जमा करा दी जाएगी परंतु पिछले छःमाह का समय गुजर जाने के बाद भी आज तक मेरे खाते में पैसा नहीं आया है,पीड़ित किसान ने बताया कि लगातार पिछले छः माह से बैंक का चक्कर काटने के बाद भी जब पैसा खाते में नहीं आया तो उसने ऑनलाइन खरीदी रजिस्टर नेट में देखा तो उनके नाम का ऑनलाइन खरीदी हुआ ही नहीं है, पीड़ित किसान ने कम्प्यूटर ऑपरेटर मंजर अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 54 बोरी धान की ऑनलाइन खरीदी नहीं किए जाने के संबंध में जब मंजर अंसारी से पूछता हूँ तो वह हमेशा गोलमोल जवाब देकर मानसिक रूप से मुझे प्रताड़ित करता रहता है,54 बोरी धान गायब कर दिए जाने से मेरी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है,मैं कृषि कार्य करने में असमर्थ हो गया हूँ,पीड़ित किसान ने आगे ये भी बताया कि यदि वह 54 बोरी धान खरीदी नहीं कि गई थी तो अब तक मुझे वापस भी क्यों नहीं किया गया।दरअसल ये वही उपार्जन केंद्र महावीरगंज है जहां धान खरीदी के नाम पर 1442130 रु के शाश्कीय राशि का गबन किया गया है जिसमें प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध धारा 409 के तहत मामला दर्ज भी हुआ है एवं समिति को भंग कर दिया गया है लेकिन आज तक पुुुलिस ने किसी भी आरोपीयो को गिरफ्तार नहीं किया गया है, ऐसे में किसानों द्वारा ये आरोप लगाया जाना कि आज तक उन्हें धान का पैसा नहीं मिला है और ना ही उन्हें धान वापस किया गया है, वास्तव में ऐसे कई किसान होंगे जिनके साथ इस प्रकार धोखाधड़ी हुई होगी ऐसे में शाश्कीय राशि की गबन किए जाने का आंकड़ा 1442130 रु से बढ़कर और ज्यादा हो सकता है। पीड़ित किसान पिछले छः माह से बैंक का चक्कर काट कर एवं अंत मे ये जानकर की उनका धान आज तक ऑनलाइन खरीदी हुआ ही नहीं है।कलेक्टर एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्था बलरामपुर से मंजर अंसारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि चर्चा ये भी है कि सहायक पंजीयक एवं मंजर अंसारी के बीच रिश्ते कुछ ज्यादा ही मधुर हैं यही कारण है कि सहायक पंजीयक के द्वारा मंजर अंसारी पर आज तक कोई कार्रवाई नही की जा रही है। पीड़ित किसान के शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *