कागजों में चल रहा भाजपा का विकास : चन्दन
नगर में चहुँओर गंदगी, मुख्य सड़कों पर पानी भराव से हो रही परेशानी..
(भानु प्रताप साहू/ गुनीराम साहू)
बलौदाबाजार। विधानसभा युवा कांग्रेस कसडोल के अध्यक्ष चंदन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर अग्रवाल सहित भाजपा पर आरोप लगाते हुये बताया कि नगर पंचायत कसडोल को करोडो का सौगात तो विधायक महोदय ने दिया लेकिन अभी तक धरातल पर लागू न होकर सिर्फ कागजों में विकास चल रहा है इसलिए कसडोल का विकास कुछ स्पष्ट दिख नही रहा है लेकिन जगह-जगह मुख्य सड़क पर बारिश का पानी भराव स्पष्ट दिख रहा
है जिससे आवागमन सहित सड़क से दो पहिया वाहनों में चलना दूभर हो गया है क्षेत्र में विकास एक नाम का ही रह गया है श्री साहू ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के शासन में अगर किसी का विकास हुआ है वो तो सत्ताधारी दल के रिश्तेदारों का हुआ, जहाँ आज सभी काम उनके ही रिश्तेदारों द्वारा डेरा जमाए काम किया जा रहा है जिसमे हाल ही में कसडोल नगर के हड़हा तिराहा से गुरुघासी दास चौक तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये पेंचवर्क सड़क के नाम बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार और गुडवत्ता विहीन कार्य किया गया। लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा ना जांच की और ना ही कोई कार्रवाई की इससे सिद्ध होता है पूरी कसडोल विधानसभा क्षेत्र में नियम, कानून एवं कायदों को रद्दी की टोकरी में डाल
दिया गया है यदि केवल नगर पंचायत कसडोल पर गौर करे तो वार्ड नं 01 का गार्डन नगर पंचायत कसडोल के लगभग तीन पंचवर्षीय होने वाले है लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नही हुआ। इसी तरह वार्ड नंबर 6 में मुक्ति धाम का कार्य देखा जाये तो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है इसी क्रम में वार्ड नं 11 में लगभग तीन वर्ष से 20 से 25 लाख का कार्य पास हो चुका है लेकिन अभी तक वहाँ भी कार्य कछुआ चाल से चल रहा है जिसके कारण वहाँ की स्तिथ जर्जर हालत में है जिसके कारण सी सी सड़क से लेकर रंगमंच, नाली निर्माण सहित अन्य मूलभूत की सुविधाओं अनुरूप कार्यो को नगर पंचायत ध्यान नही दे रही है जबकि वार्ड नं 11 का कार्य आदेश पास होने के बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है एक तरफ जहाँ नगर पंचायत के कर्णधारो द्वारा शपथ समारोह में शपथ लिया जाता है कि कसडोल नगर पंचायत को क्लीन सिटी और मछर मुक्ति करेंगे। लेकिन बारिश ने नगर की स्वच्छता की पोल खोल दी। आज ना ही नगर क्लीन हुआ ना ही नगरवासियों को मछर से निजात मिला। जिससे सरकार की कथनी और करनी में साफ फर्क दिखाई दे रहा है।