माहौल गरम है …..उमरिया में भा.ज.पा. ने किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग
विकास पर्व के विरोध में कांग्रेसी घुस गए थे कार्यक्रम भवन में
उमरिया- (तपस गुप्ता ) विगत दिवस नगर स्थानीय सामुदायिक भवन में विकास पर्व कार्यक्रम चल रहा था जिसमे जिला कलेक्टर सहित अधिकारी कर्मचारी एवं भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे ,जहां सैकड़ो हितग्राहियों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रोजेक्टर में अपना संदेश दे रहे थे,उसी समय दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और सामुदायिक भवन परिसर में नारेबाजी करने लगे,मगर कुछ देर में कांग्रेसी भवन के अंदर घुसने का प्रयास करने लगे तब कलेक्टर के गार्ड द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास भी किया गया मगर वो नही माने और जबरन गार्ड से धक्कामुक्की कर भवन में घुसकर जिलाप्रशासन की मौजूदगी में नारेबाजी करते रहे गौरतलब है कि उसी समय मुख्यमंत्री का संदेश भी चल रहा था काफी देर तक हंगामा करने के बाद वह भवन से बाहर सामुदायिक भवन के परिसर में ही मुख्यमंत्री का का पुतला दहन करने लगे,तब तक सूचना मिलने पर कोतवाली टी आई पहुंचे मगर कांग्रेसी निकल गए।हालांकि इस बात की शिकायत नगरपालिका सी एम ओ द्वारा लिखित रूप से थाने में की गयी,लेकिन भाजपा को यह बहुत नागवार गुजरा उन्होंने इसे कांग्रेसियों की गुंडागर्दी बताई ,इस बात की जानकारी जैसे ही बात की जानकारी जिलाध्यक्ष मनीष सिंह को लगी उन्होंने भाजपा की बैठक बुलाई और दूसरे दिन सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ कोतवाली का घेराव किया कांग्रेसियों की गुंडागर्दी का विरोध किया एवम तुरन्त गम्भीर न्यायसंगत गम्भीर धाराओं के तहत एफ आई आर करके आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जाने लगी,पुलिस ने माहौल को गर्माते देख अतिरिक्त पुलिसबल बुला लिया घण्टो प्रदर्शन चलता रहा बाद जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोतवाली पहुंचे तो उन्होंने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द पहचान कर बाकी को भी गिफ्तार कर लिया जाएगा,तब कहीं जाकर भाजपा के लोग शांत हुए और ज्ञापन देकर कार्यवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देकर वापस गए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिथलेश प्यासी,मंडलध्यक्ष धनुष धारी सिंह,अरविंद बंसल,महिलामोर्चा अध्यक्ष रानी शुक्ला, रचना गौतम,शिवनारायण प्यासी,सुधा दुवेदी, युवामोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम,सांसद प्रतिनिधि शंभूलाल खट्टर,दिलीप पांडे,भास्कर सिंह,अरविंद तिवारी,आशुतोष अग्रवाल, राकेश शर्मा,सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।