संचार क्रांति योजना से लाभान्वित होंगे 50 लाख लोग – डॉ. सिंह
आवासीय छात्रावास में उत्साह पूर्वक सुनीं गई “रमन के गोठ”
बेमेतरा ,जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास सहित जिले के समस्त ग्राम पंचायत, जनपद में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मासिक रेडियो वार्ता “रमन के गोठ” की 35 वीं कड़ी का उत्साह पूर्वक श्रवण किया गया। डॉ. रमन सिंह ने आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से अपनी मासिक रेडियोवार्ता रमन के गोठ की शुरूआत खेती-किसानी, संचार क्रांति एवं शिक्षा कर्मियों के संविलियन की बातों से की मुख्यमंत्री डॉ. सिंह प्रदेशभर में मनाये जाने वाले हरेली तिहार की बधाई देते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती की बधाई प्रदेश की जनता को दी।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धान के समर्थन मूल्य में 200 रूपए प्रति क्ंिवटल की वृद्धि का स्वागत करते हुए प्रदेश के ढ़ाई करोड़ जनता की ओर अपना धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता को और बेहतर बनाने 1 जुलाई 2018 से पंचायत एवं नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर उन्हें वेतनवृद्धि, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति एवं स्थानांतरण जैसी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही आगामी समय में उन्हें प्रधानपाठक एवं प्राचार्य पदों तक पहुंचने का अवसर भी मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में संचार क्रांति योजना (स्काई) के जरिए गांव एवं कस्बों के युवाओं एवं महिलाओं को लगभग 50 लाख लोगों को मोबाईल कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़कर घर-घर कनेक्टिविटी देने की बातें कही। रमन के गोठ कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने कलेक्टर श्री महादेव कावरे का फूल एवं गुदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। कलेक्टर श्री कावरे ने इस अवसर पर आवासीय छात्रावास में संचालित होने वाली स्मार्ट क्लास का शुभारंभ भी किया। उन्होंने यहां पर छात्रावास में सप्ताह भर में परोसे जाने वाले भोजन के मीनू का अवलोकन कर छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने की हिदायत उपस्थित शिक्षका को दिए। साथ ही छात्रावास में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा, साफ-सफाई एवं सेनेटरी मशीन की जानकारी ली। रमन के गोठ श्रवण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं आवासीय विद्यालय की शिक्षिका एवं छात्राएं उपस्थित थी।