प्रधानमंत्री आवास योजना से तैयार आवास का ग्रह प्रवेश एवम भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष के कार्य कमलो से हुआ सम्पान
बिरसिंहपुर पाली ,तपस गुप्ता , नगर पालिका अंतरगत वार्ड नंबर 1 में मध्यप्रदेश शहरी विकाश पर्व एवम प्रधानमंत्री आवास योजना से तैयार आवास का ग्रह प्रवेश एवम भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया।उद्धाटन पूरे विधि विधान से पुरोहित के द्वारा कराया गया जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा स्वयं पूजा पाठ करने के पश्चात फीता काटकर ग्रह में प्रवेश किया गया।एवम उपस्थि सभी लोगो को मिठाईया बाटी गई।इसके पश्चात वार्ड नंबर 1 निवासी दीपचंद्र काछी पिता बुधुलाल काछी के आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन भी किया गया।भूमि पूजन भी पूरे विधि विधान से किया गया।जिसमें अध्यक्ष ने प्रथम गेती चलाकर काम की सूरुआत की।नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी ने बताया की नगर में यह प्रधानमंत्री योजना के तहत बनने वाला प्रथम आवास है जो पूर्ण हुआ है यह आवास वार्ड नंबर 1 सूखा निवासी फूलमती विश्कर्मा पति स्वर्गीय संग्राम विश्कर्मा को आवंटित हुआ था जो की पूर्ण हो चुका है।शेष के आवास भी जल्द पूर्ण होने की दशा में है।फूलमती को 3 किस्तें मिल चुकी थी।बाकी अन्य को 2 किस्तें मिली है जल्द ही अगली क़िस्त आते ही अन्य आवास भी पूर्ण हो जावेगे।नगर पालिका अधिकारी ने बताया की इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीना सिंघ थी लेकिन किन्ही कारणों की वजह से वह उपष्टित नही हो सकी।इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा कोल,नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी अंत्योदय समिति सदस्य केशरी अग्रवाल,सुदामा विश्कर्मा,तेजराम बर्मन,नगर पालिका कर्मचारी एवम अन्य लोग उपष्टित रहे।