इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती बृजपाल टंडन, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, नगरीय प्रशासन एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री अमर अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, गृहमंत्री श्री रामसेवक पैकरा, वन मंत्री श्री महेश गागड़ा, श्रम मंत्री श्री भैयालाल रजवाड़े, विधायकगण, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर साहू, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, प्रमुख लोकायुक्त श्री एस. एन. श्रीवास्तव, राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री ठाकुर रामसिंह, सूचना आयुक्त श्री अशोक अग्रवाल, श्री ए. के. सिंह, राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.आर. पिस्दा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पांडे, डॉ. रमेन्द्रनाथ मिश्र भी उपस्थित थे।


समारोह में मुख्य न्यायाधीश श्री अजय कुमार त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती अल्का त्रिपाठी सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री नीलमचन्द सांखला, न्यायाधिपति सर्वश्री प्रीतिंकर दिवाकर, श्री प्रशांत कुमार मिश्रा, श्री मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव, श्री संजय के. अग्रवाल, श्री संजय श्याम अग्रवाल, श्री आर. सी. एस. सामंत, श्री शरदचन्द्र गुप्ता, श्री आर.पी. शर्मा, श्री अरविंद सिंह चंदेल, श्री पी. पी. साहू, श्री गौतम चौरड़िया, श्रीमती विमला कपूर और श्रीमती रजनी दुबे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव द्वय श्री सुनील कुजूर, श्री के.डी.पी. राव, पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध सिंह, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, सचिव सामान्य प्रशासन सुश्री रीता शांडिल्य, संचालक जनसंपर्क श्री चन्द्रकांत उइके सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा भारत सरकार के वारंट का वाचन किया। न्यायाधिपति श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने ईश्वर के नाम पर शपथ ली।