रायपुर ,महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक श्री राजेश श्री राणा आज यहाँ अपने कार्यालय में  फ़्रांस के ल्योन  शहर में आयोजित 21 दिवसीय स्पोर्ट्स एक्सचेंज कार्यक्रम में फुटबॉल का प्रशिक्षण लेकर लौटे बच्चों से मुलाकात की . इस अवसर पर बच्चों ने उनसे अपने अनुभव साझा किये .श्री राणा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने की बात भी कही. उल्लेखनीय है की 17 जून से 3 जुलाई तक आयोजित स्पोर्ट्स एक्सचेंज कार्यक्रम में देश भर से केवल 4 बच्चों को यह मौका मिला था और चारों बच्चे छत्तीसगढ़ से थे .दंतेवाडा और बीजापुर के बाल गृह से दो बालक और दो बालिकाओं  का चयन फुटबाल में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर  इस कार्यक्रम के लिए किया गया था .