धान समर्थन मूल्य में वृद्धि पर केंद्र सरकार का समिति अध्यक्ष ने किया स्वागत
*(भानु प्रताप साहू- 9425891644)*
*कसडोल*। कृषि साख सहकारी समिति हटौद के अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए धान के समर्थन मूल्य सहित खरीफ और रबी फसलों के समर्थन मूल्यों में उत्साहजनक वृद्धि किये जाने पर खुशी प्रकट की है। सत्यनारायण पटेल अध्यक्ष कृषि साख सहकारी समिति हटौद पंजीयन क्र 1292 ने इस फैसले को मोदी सरकार का किसान हितैषी फैसला बताया। उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार के इस फैसले का अपनी ओर से तथा समिति क्षेत्र के हजारों मेहनतकश किसानों तथा प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत किया है। समिति अध्यक्ष ने कहा, क्योंकि छत्तीसगढ़ की मुख्य फसल धान है और हमारे यहां आदिवासी क्षेत्रों तथा पहाड़ी अंचलों में मक्के की खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री के इस फैसले से छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को फायदा होगा। भारत के आजादी के बाद किसानों के मेहनत के मूल्यों को किसी सरकार ने महसूस किया तो ओ है भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिन्होंने फसलों के समर्थन मूल्यों में वृद्धि कर किसानों की आमदनी में लागत से दुगुनी मुनाफे की सौगात दी। अध्यक्ष ने कहा धान के समर्थन मूल्य में 200 रूपये की वृद्धि से किसानों की आमदनी को दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ा कदम उठाया है। धान के समर्थन मूल्य में 200 रुपये की वृद्धि करते हुए 1550 रुपये से बढ़ाकर 1750 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। राज्य सरकार किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपये का बोनस भी दे रही है। इस प्रकार धान पर अब प्रति क्विंटल 2050 रुपये की राशि मिलेगी। समिति अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बुधवार को ही मक्के का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 275 रुपये बढ़ाकर 1425 रुपये से 1700 रुपये कर दिया है। इसी तरह मूंग, रागी, सोयाबीन, उड़द आदि फसलों के समर्थन मूल्य भी बढ़ाये गये हैं, जिसका फायदा छत्तीसगढ़ सहित देश के किसानों को मिलेगा।प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए अध्यक्ष सहित संचालक सदस्य सुंदर पटेल ,शत्रुहन पैंकरा, राम प्रसाद पटेल, खम्भन वर्मा, नारायण प्रसाद पटेल,रविंद्र मिश्रा, कमल किशोर पटेल, प्रहलाद पैंकरा, बिरझा पैंकरा ने आभार व्यक्त किया।