November 23, 2024

सरल बिजली बिल स्कीम शिविर कल विधायक के मुख्यातिथ्य में होगा आयोजन

0
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) सरल बिजली बिल स्कीम मुख्यमंत्री सम्बल बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के तहत कल सामुदायिक भवन मैदान पाली में विधुत विभाग के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए विधुत वितरण केंद्र के अधिकारी रविन्द्र डहेरिया ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक सुश्री मीना सिंह सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुबह 10 बजे से शाम तक किया जाएगा। श्री डहेरिया ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनका नाम असंगठित श्रमिक मजदूर में पंजीयन है उनका 30 जून 2018 तक कि तिथि में पूरा बकाया बिल माफ किया जाएगा। सरल बिजली माफ बिल के तहत प्रत्येक माह दो सौ रुपये बिजली बिल अथवा बिगत एक माह का मासिक औसत बिल जो भी कम हो एक हजार वाट वाले हितग्राही पात्र होंगे। इन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के तहत 30 जून 2018 तक देह मूल बकाया व सरचार्ज राशि माफ किये जायेंगे। विधुत विभाग अधिकारी रविन्द्र डहेरिया ने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से शिविर में पहुचकर लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *