शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों के सुनहरे भविष्य गढ़ने के अरमान-राजेश सोनी
पृथ्वीलाल केशरी
रामानुजगंज– नगरपंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित कोइरिटोला विद्यालय में पहली कक्षा से छठवीं कक्षा तक के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पार्षद राजेश सोनी एवं एल्डरमैन श्रीमती शर्मिला गुप्ता के द्वारा तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को निःशुल्क गणवेष,पाठ्य पुस्तक देकर प्रवेश कराया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्या दायनी मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।मुख्य आतिथ्य राजेश सोनी ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों के सुनहरे भविष्य गढ़ने के अरमान संजोकर विद्यालय में उनका स्वागत कर रहे हैं। पार्षद मद से हम विद्यालय को हर संभव मदद करने का भरपूर प्रयास करेंगे।श्रीमती शर्मिला गुप्ता ने कहा कि शिक्षा से संस्कार,जीवन दर्शन से जुड़ते हैं। इसी में हमारे जीवन की सार्थकता है। कार्यक्रम में संख्या के शिक्षक गण और पालक गण उपस्थित रहें।