7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, लगातार कार्रवाई से अवैध पैकारी कर रहे कोचिओ में मचा हड़कंप
(भानु(अमित) साहू- 9425891644)
बलौदाबाजार/पलारी। पुलिस अधीक्षक आर एन दास के निर्देशन एवं एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी के.के.कुशवाहा के कुशल नेतृत्व में थाना पलारी द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में बीते 29 जून को मुखबीर के द्वारा सूचना मिला की ग्राम वटगन का आनंद मार्कण्डेय पिता गैदराम मार्कण्डेय उम्र 35 वर्ष अपने घर मे विक्री हेतु हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब रखा है सूचना पर थाना प्रभारी कुशवाहा सहित स. उपनिरीक्षक एल आर गिरी प्रधान आरक्षक 958 समीर शुक्ला आरक्षक 418 नरेश वारिहा एवं आरक्षक 895 भूपेश धुव्र टीम द्वारा ग्राम वटगन में आनंद मार्कण्डेय के घर मे रेड कार्यवाही किया गया। जिस पर आरोपी द्वारा अपने घर में दो प्लास्टिक जरकेन में अवैध बिक्री हेतु लगभग 07 लीटर महुआ शराब को रखना पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वही पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में की जा रहे कार्यवाही से थाना क्षेत्र के शराब कोचीयो एवं अवैध कार्य करने वाले अपराधियो में हड़कम मचा हुआ है।