November 23, 2024

आम रास्ते पर पंच का बेजा कब्जा, तहसीलदार से न्याय की लगाई गुहार.

0


(भानु प्रताप साहू/ गुनीराम साहू)
बलौदाबाजार। उपतहसील लवन अंतर्गत ग्राम डोंगरा में पंच प्रहलाद सहित परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दबंगई दिखाते हुये आम रास्ते पर लगभग 10 डिसमिल से ऊपर शासकीय जमीन में कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत गांव के ग्रामीणों ने बीते 12 जून को उपतहसील लवन के संवेदनशील तहसीलदार को लिखित में शिकायत करते हुऐ न्याय की गुहार लगायी है। जिस पर तत्काल तहसीलदार ने मामले को संज्ञान में लेते हुये पटवारी को उक्त जगह में उपस्थित होकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिये आदेशित किया था। जिस पर अगले कार्य दिवस पटवारी उपस्थित होकर नाप जोख किया तो अवैध कब्जा पाया और मौके पर पंच द्वारा जो पट्टा दिखाया गया उसमे पटवारी हल्का से मैच नही होता दिखा तब पटवारी ने हिदायत देते हुए काम चलाऊ रास्ता तो खुलवा दिया लेकिन बारिश की वजह से चारो तरफ से घिरी उक्त जमीन पर पानी भरा होने के कारण आवा-गमन नही हो पा रहा है जिससे वहाँ निवासरत चंद्राराम लहरे, बोनो राम टंडन, नारायण यादव सहित वोर्ड नम्बर 11 की पंच श्रीमती साधन टंडन को भारी मस्साकत का सामना करना पढ़ रहा है।


पूर्व सरपंच ने बनवाया था सड़क
कई दशक से निवासरत बोनोराम टण्डन ने बताया कि पूर्व सरपंच देवी वर्मा द्वारा यहाँ 10 ट्रिप मुरुम और 5 ट्रिप गिट्टी से उक्त सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन समय बिता और ग्राम के पंच परिवार द्वारा दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर लिया गया। जिससे आज आम राश्ता पंच के कब्जे में है और विरोध करने पर गाली गलौज करते हुऐ मारने की धमकी दी जाती है जिससे आज आस-पास के ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और अपने हक की लड़ाई लड़नी पढ़ रही है।
ताक पर नियम
अगर नियमों पर गौर किया जाए तो यदि ग्राम के किसी जन प्रतिनिधि द्वारा अवैध कब्जा किया जाता है तो धारा 36 के तहत पद से पृथक करते हुए कार्रवाई की जाती है लेकिन यहाँ दबंग पंच द्वारा नियमो को घता बताते हुये बल पूर्वक सब सही की तर्ज पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। तभी तो अभी तक उक्त पंच के गिरेबान तक प्रशासन का हाथ नही पहुंच पाया है जिससे उनके हौसले बुलंद नजर आ रहे है।
50 मीटर की जगह विकलांग को 1 किलोमीटर करना पड़ रहा सफर
बचपन से चंद्राराम लहरे विकलांग है उन्हें चलने के लिए डंडे का सहारा लेना पड़ता है लेकिन आज 70 की उम्र में उन्हें पंच द्वारा इस तरह सताया जा रहा कि अब उन्हें एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले जाने वाले 50 मीटर की मार्ग पर 1 किलोमीटर से खेत खलिहान होकर सफर करना पड़ रहा है लेकिन बुजुर्ग चंद्रराम की किसी को परवाह नही है वही अब उसे बारिश की भी चिंता सताने लगी है जिससे हल्की फिसलन में उन्हें गंभीर चोटों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मरता क्या न करता कि तर्ज पर बैशाखियों के सहारे रास्ता तय करना पड़ रहा है।


तहसीलदार से लगाई न्याय की गुहार
कई सप्ताह से आपसी सुलह करने में तुले पीड़ितों ने जब आपस मे बात नही बनी तो पहले गांव के मुखिया के पास शिकायत किया। जब मुखिया द्वारा भी राजस्व का मामला होने पर अपना पैर पीछे किया तो ग्रामीणों ने उप तहसील लवन में जाकर तहसीलदार के नाम लिखित शिकायत करते हुए आम रास्ते पर कब्जा करने की बात कही गयी। लेकिन अभी तक समस्या से राहत मिलते नही दिखाई पड़ रही है वही अब सवाल यह उठता है की क्या पीड़ितों की समस्या पर प्रशासन अमल करेगा और दबंग पंच के ऊपर कार्रवाई करते हुऐ आमजन को रास्ता दिला पायेगा। बहरहाल यहाँ पीड़ित अपनी समस्या को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे है। जिस पर ग्रामीणों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर से इस ओर कार्रवाई करने की अपील किया है।
इनका कहना है।
शिकायत प्राप्त हुआ था अगले कार्य दिवस जांच के लिये पटवारी को भेजा गया था मेरे न्यायालय में मामला चल रहा है 11 को अगली सुनवाई है जल्द ही समस्या का निपटारा किया जाएगा।
एस.एल.सिन्हा
प्रभारी तहसीलदार, लवन

यह मामला राजस्व का है वैसे पटवारी जांच करने आये हुये थे आगे की कार्रवाई उनके द्वारा ही की जाएगी।
ताराचंद वर्मा
सरपंच, ग्राम पंचायत डोंगरा

जब इस संबंध में अतिक्रमणकर्ता प्रहलाद से उनका पक्ष जानने के लिये उनके मोबाइल नम्बर 8435790043 पर कॉल किया गया तो पहुंच से बाहर बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *