November 22, 2024

सफाई रखना हम सभी का कर्तव्य-छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार अखिलेश पांडे

0

जावेद खान की कलम से 

बिलासपुर ,जाने माने छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे ने आज बारिश और सफाई को लेकर जनता को दिया सन्देश आइये जाने क्या है अखिलेश के विचार  देश  में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की एक नई लहर उठने लगी है। जो काम वहाँ अब तक नहीं हुए थे, वो अब हो रहे हैं। बड़ी तादाद में देश के लाखों गाँव शौचालयों से मुक्त  हो रहे हैं, सेनिटेशन की एक नई अवधारणा लोगों की समझ में आने लगी है- सबसे बड़ी बात जो दो-तीन वर्षों में हुई है, वो ये है कि लोगों की अच्छी तरह समझ में आ गया है कि खुले में शौच करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं। इसी तरह पानी की स्वच्छता को लेकर नई समझ विकसित हो रही है।बारिश के दिनों में सावधानी बेहद जरूरी है़ क्योंकि यह कई बीमारियां भी संग लाती है़ मॉनसून आते ही मौसमी बीमारी बढ़ जाती है़ डायरिया, मलेरिया, डेंगू्, टाइफाइड, उल्टी, दस्त और बुखार जैसी शिकायतें आम हो जाती हैं. थोड़ी सी असावधानी से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है़ इस मौसम में बीमारी से बचने के लिए बचाव से बेहतर कुछ नहीं है, आप अपने आस पास गंदगी जमा न होने दे  घास फूस को घर के आस पास इकट्ठा न होने दे नालियों की नियमित सफाई करवाते रहे अपने अपने घरो में फिनायल से पोछा करवाए जिससे मच्छर मक्खी घरो में न आ पाए श्री पांडे ने कहा बारिश का मौसम जहाँ किसानो के लिए वरदान है वही इस मौसम में ज्यदा बीमारियों की भी संभवाना रहती है इस लिए मै आप सभी से ये आग्रह करना चाहता हु  आप अपने घरो के साथ अपने आस पास भी सफाई का ख्याल रखे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *