October 22, 2024

विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने दी नगर को बड़ी सौगाते

0


चिरमिरी। क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयास से गोदरीपारा भुकभुकी मार्ग पर स्ट्रीट लाईट, सड़क चैडीकरण सहित निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 30 नग कुआं व 7 पानी टंकी निर्माण हेतु 103.32 लाख रूपए की स्वीकृति।
क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा गत दिनों पूर्व चिरमिरी क्षेत्र से खड़गवां जाने के लिए आम लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मार्ग गोदरीपारा भुकभुकी सड़क मार्ग में लाईट व्यवस्था के साथ ही शिवमंदिर प्रांगण के पास नाला व सकरी सड़क के चैडीकरण कार्य के लिए कलेक्टर कोरिया के साथ दौरा कर मुआयना किया था। स्थानीय लोगों के साथ ही ग्रामीणजनों को इस मार्ग पर आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत भी कई बार लोगों के द्वारा विधायक श्री जायसवाल के समक्ष कर चुके है। जिसके उपरांत कलेक्टर कोरिया ने निगमायुक्त को निर्देशित कर कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा था। जिसके परिणाम स्वरूप गत दिवस जिला खनिज न्यास मद से शिवमंदिर से भुकभुकी तक सड़क मार्ग पर स्ट्रीट लाईट स्थापना हेतु 35 लाख 22 हजार रूपए, शिवमंदिर के पास सड़क चैडीकरण हेतु 19 लाख 74 हजार रूपए, शिवमंदिर से गोदरीपारा मुख्य मार्ग तक सड़क चैडीकरण एवं जीर्णोद्धार हेतु 17 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है। इसके साथ ही कलेक्टर कोरिया व विधायक श्री जायसवाल के संयुक्त दौरे के समय चिरमिरी निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर पानी की उपलब्धता नहीं है वहां वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कुआं निर्माण के साथ ही 7 स्थानों पर पानी टंकी निर्माण की भी स्वीकृति कलेक्टर कोरिया ने प्रदान कर दी है। जिसमें 20 नग कुआं निर्माण हेतु 24 लाख 60 हजार रूपए, वार्ड 1, 12, 14, 15 व 37 के 7 स्थानों पर पानी टंकी निर्माण 6 लाख 72 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही नगर निगम को सभी कार्यों को कराये जाने हेतु एजेंसी नियुक्त किया गया है। विधायक श्री जायसवाल ने कहा है कि जल्द ही इन सभी कार्यों का टंेडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *