October 23, 2024

मुख्य आरोपी उप डाकपाल राकेश सिन्हा की गिरफ्तारी ,डेढ़ करोड़ से अधिक की धनराशि हेराफेरी का मामला

0
अजय तिवारी
बैकुण्ठपुर जनकपुर थाना अंतर्गत उप डाकघर में एसबी खातों से फर्जी निकासी फर्जी लोन निकासी तथा आरडी खाते में फर्जी निकासी करके लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जो आम जनता द्वारा जमा कराई गई थी उक्त रकम को गबन करने के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर जनकपुर थानें में अपराध क्रमांक 55/2017 धारा 409, 420, 467, 468, 471 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था उक्त प्रकरण का मुख्य आरोपी राकेश सिन्हा तत्कालीन उप डाकपाल द्वारा मुख्य रूप से उप डाकघर जनकपुर का प्रभारी रहते रकम का गबन करने संबंधित प्रकरण होने से उक्त प्रकरण की गंभीरता एवं आम जनता के धन राशि गबन करने संबंधित प्रकरण होने से उक्त प्रकरण की विवेचना एवं अभियुक्त की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था टीम द्वारा प्रकरण में साक्ष्य संकलन कर तथा डाक विभाग में जांच सूची प्राप्त कर कोरिया, सूरजपुर, अंबिकापुर बलरामपुर, रामानुजगंज के विभिन्न स्थानों पर मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाकर दिनांक 12/06 2018 को आरोपी राकेश सिन्हा को अंबिकापुर में रहने की सूचना मिलने पर रेड कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई आरोपी राकेश सिन्हा के पूछताछ में लगभग डेढ़ करोड़ राशि का गबन करना स्वीकार किया गया है गबन की गई राशि में से डाक विभाग के अन्य अधिकारियों की संलिप्तता एवं रकम प्राप्त करना स्वीकार किया आरोपी द्वारा गबन की राशि में से 2675610 रुपए डाक विभाग में जमा करना स्वीकार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी करने में क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, आशीष मिश्रा, आरक्षक दीपक पाण्डेय, मुमताज खान, अरविंद कॉल एवं थाना जनकपुर साकेत बंजारे सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ दुबे तथा आरक्षक जुगल प्रसाद कॉल की सराहनीय भूमिका रही है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *