शिवराज ने लोगों के विश्वास से खिलवाड़ किया है जिसका जवाब चंद महीनों बाद मिलेगा-अजय सिंह राहुल
कांग्रेस के पंच सरपंच सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब/सत्ता परिवर्तन का आगाज
मानपुर/उमरिया मानपुर के नव निर्मित विशाल इनडोर स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता माननीय अजय सिंह राहुल भैया, विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत राज संगठन के अध्यक्ष पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा,मुनीन्द्र तिवारी प्रवक्ता मध्यप्रदेश पंचायती राज संगठन, जिला पंचायत शहडोल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी, कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय सिंह पूर्व विधायक उमरिया ने की तथा उक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी के द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पीसीसी ओपी द्विवेदी,श्रीकांत चतुर्वेदी मैहर,पूर्व विधायक शंकुतला प्रधान,दिलीप मिश्रा जिला अध्यक्ष सतना,जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष राजेश शर्मा,जिला पंचायत सदस्य तिलकराज सिंह, सावित्री सिंह,अमरू कोल, जनपद उपाध्यक्ष जीवन राम सिंह, सरपंच रामलाल कोल,बीडीसी रामगोपाल दाहिया, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्य अनीता सिंह,मानपुर के प्रथम जनपद अध्यक्ष गंगा शरण द्विवेदी,पाली जनपद पंचायत की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, विधानसभा प्रवक्ता दिलीप चतुर्वेदी,सुनील तिवारी,संतोष सिंह,किसान कांग्रेस से ओमकार सिंह बबलू, वीरेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता आशुतोष त्रिपाठी, महामंत्री द्वय त्रिवेणी शरण संजू द्विवेदी,नारेन्द्र मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष मानपुर नीलेश रत्न गौतम एवं बांधवगढ़ रामनरेश सिंह बीडीसी,अनिल त्रिपाठी, विजय सिंह सरमनिया,सुंदर केवट,रामप्रकाश पटेल, रमेश सूत्रकार,संतोष नामदेव,रावेन्द्र यादव,कल्लू परौहा,मोहम्मद खालिक अंसारी,
मनोज सिंह बघेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस की परंपरा अनुरूप आंगतुकगण द्वारा राष्ट्रपिता एवं विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शुरुआत में स्वागत भाषण आयोजनकर्ता पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी द्वारा देते हुए वर्तमान सरकार में लोगों के साथ साथ चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ उनके अधिकारों को छीनकर निहत्था करने की बात कही गई। वहीं भाजपा की रीति नीति से खफा होकर हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले जिला पंचायत शहडोल के अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी ने त्रिस्तरीय पंचायत में व्याप्त विसंगतियों और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भाजपा शासन में हो रही प्रताड़ना पर प्रकाश डाला। पंचायत राज संघ के अध्यक्ष पंडित अभय मिश्रा ने भाजपा के द्वारा चिल्लर फेंककर गठरी लूटने का काम कर लोगों को मूर्ख बनाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने की नीति पर प्रकाश डाला और कहा कि इस सरकार में
आमजन के साथ साथ उनके द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी त्राहिमाम कर रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका जवाब भाजपा को मिलेगा।वहीं उमरिया जिले की राजनीति में अहम दखल रखने वाले आदिवासी नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल बैगा ने राहुल भैया के हाथों सदस्यता ग्रहण की। त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के प्रवक्ता पंडित मुनीन्द्र तिवारी ने नौजवानों का आवाहन करते हुए राहुल गांधी और राहुल भैया का साथ देने पर ही जन कल्याण होने की बात कही वहीं सुंदर लाल कोल सरपंच ने भी राहुल भैया के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को अजय सिंह पूर्व विधायक ने भी संबोधित किया।शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह
भी मौजूद थे।अजय सिंह उमरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने पंचायत राज की संकल्पना की और इसका गठन किया और आज इसकी दुर्दशा है चुने हुए प्रतिनिधियों को अधिकार नहीं मिल रहा।जो जनता का सगा नहीं वो हमारा कुछ नहीं इस जनविरोधी सरकार को अब बने रहने का अधिकार नहीं इनकी सौभाग्य योजना में घर घर बिजली लगाने की बात झूठी है और किसान और गरीब बिजली के मुकादमे झेलते हैं, भाजपा का हर वादा केवल झूठ और छलावा है यह अब जनता जान चुकी है। वहीं रमाप्रताप सिंह शहडोल ने भी मुख्य अतिथि अजय सिंह राहुल भैया के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ली। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और
समूचे शहडोल रीवा संभाग के सर्वमान्य तथा विंध्य क्षेत्र के एक मात्र विकल्प कहे जाने वाले अजय सिंह राहुल ने मंच में उपस्थित जन का आवाहन करते हुए कहा कि गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर पंचायत राज व्यवस्था को आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस के साथ आना होगा,हाथ का साथ देना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी केवल वोट लेना जानती है लोगों को उनका अधिकार देना नहीं,पंद्रह साल मध्यप्रदेश बेहाल किसानों का सबसे बड़ा हितैषी कहलाने वाले शिवराजसिंह ने किसानों को सिर्फ लाठियां और गोलियां दी कांग्रेस ने मुफ्त में एक बत्ती कनेक्शन मुफ्त दिया उद्योगपति की पार्टी है भाजपा लेकिन कांग्रेस जन हितैषी पार्टी है अब समय आ गया है और फैसला आपको लेना होगा। इस पंचायती राज सम्मेलन के आयोजक जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी ने गत विधानसभा चुनाव में भाजपा के मकाबले चालीस हजार की जगह कांग्रेस को पैंतालीस हजार से भी ज्यादा वोटों से विजय श्री दिलाने का आश्वासन दिया जिस पर मुख्य अतिथि राहुल भैया ने अपने लोकप्रिय बघेली बोली में कहा अपना पंचे सिर्फ कांग्रेस का जिता देई और मानपुर खातिर चाहे जौन चाहे लै लेई।अंत में आभार प्रदर्शन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलवंतसिंह लल्लू ने किया। उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जन मानस तथा कांग्रेस जन उपस्थित थे।