आका, साहब को बचाने में लगी भाजपा : त्रिवेदी
रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ भाजपा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव बतायें कि सीडी कांड की शुरुआत जिस आका से हुई भाजपा नेता प्रकाश बजाज का वो आका कौन है? सीडी बनाने और बांटने में भाजपाइयों का हाथ ही क्यों रहता है, चाहे वो भाजपा के संगठनमंत्री रहे संजय जोशी का मामला हो या मध्यप्रदेश के भाजपा के मंत्री राघव जी का मामला हो या छत्तीसगढ़ के भाजपा मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी मामला ही हो? इन सीडी मामलों से भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा ही उजागर हुआ है। भाजपा के अर्थहीन तथ्यहीन और नकारात्मक बयानों की कड़ी निंदा करते हुये कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के भाजपा मंत्री राजेश मूणत की कथित सीडी मामला अब भाजपा के गले की हड्डी बन चुका है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव द्वारा सीडी प्रकरण के दलदल में कांग्रेस के डूबे होने का आरोप लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने ने कहा है कि सीडी प्रकरण की जांच कर रही सीबीआई को भाजपा के नेता अपने विभाग प्रकोष्ठ की तरह काम करा रहे है। सीबीआई आज तक भाजपा नेता प्रकाश बजाज एवं कैलाश मुरारका का साहब कौन है ये पता नहीं कर पाई है। जब शिकायतकर्ता का आका कौन है? कैलाश मुरारका का वो साहब कौन है जो सीडी बनाने वाले बांटने वाले को जानता है। तब तक कैसे कह सकते है कि सीबीआई निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है। उन्होने भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव से पूछा क्या आपकी पार्टी प्रकाश बजाज के आका और कैलाश मुरारका का साहब कौन है जानती है, अगर जानती है तो उसे सीबीआई के हवाले क्यों नहीं करती?