November 23, 2024

चंदिया कालेज की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
उमरिया  – ( तपस  गुप्ता) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को चंदिया महाविद्यालय की समस्या को लेकर नगर मंत्री ओंम अग्रवाल व रामू यादव द्वारा जिला संयोजक उदय नारायण साहु  के निर्देश पर  चंदिया तहसीलदार के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि एबीवीपी लगातार छात्र हित में कार्य करती आयी है। चंदिया महाविद्यालय में समस्याओ के निवारण हेतु परिषद मांग करती है कि महाविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया सम्पूर्ण प्रदेश में चालू हो गयी है, परन्तु चंदिया महाविद्यालय में वेरिफिकेशन का कार्य अभी तक चालू नही हुआ, छात्र गांव से आकर लौट रहे है, उन्हें उमरिया महाविद्यालय जाना पड़ता है। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया वेरिफिकेशन कार्य हेतु चंदिया महाविद्यालय में नेट सटर की सुविधा नही है। वहां के वरिष्ठ लिपिक का कहना है कि हम स्वयं के  मोबाइल द्वारा यह कार्य करते है, पूर्व वर्ष भी हमने स्वयं के मोबाइल द्वारा यह कार्य किया। इस वर्ष भी अभी तक नेट अग्रणी महाविद्यालय द्वारा नही दिया गया है। उमरिया महाविद्यालय द्वारा कोई सुविधा नही दी गयी है। महाविद्यालय समय पर संचालित नही किया जा रहा है, मनमाने तरीके से खुलता है व जल्द बन्द हो जाता है समय का ध्यान नही रखा जाता। ज्ञापन सौपते के दौरान चंदिया महाविद्यालय के छात्र ओम अग्रवाल, शिवाकर शर्मा, रामू यादव, शिवम यादव, शिवांशु शर्मा, मनीष यादव, सूरज यादव, शिवम मिश्रा सहित अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *