प्रेक्षक ने पाली जनपद एवं नगर पालिका के मतदाता सूची की समीक्षा
बिरसिंहपुर पाली – (तपस गुप्ता) राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त प्रेक्षक श्री कृष्ण मोहन गौतम ने नगर पालिका परिषद पाली एवं जनपद पंचायत पाली के फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की। इस दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राम बाबू देवांगन, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सीमएओ पाली आभा त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रेक्षक ने फोटोयुक्त मतदाता सूची त्रुटि रहित बनाने के लिए आयोग की मंशा के अनुरूप शत प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा है कि समयबद्ध कार्य को अंजाम दें । यदि मतदाता सूची में गडबडी मिली तो जिम्मेदारियां तय की जाकर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री रामबाबू देवांगन ने बताया कि जनपद पंचायत पाली के 1851 मतदाताओ की शिफ्टिग, 630 मतदाताओ का विलोपन तथा 230 मतदाताओ के संशोधन की कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि इस कार्य में प्राधिकृत अधिकारियो की ड्युटी लगाई गई है जो मतदाता सूची के शुद्धीकरण की दिशा में अपनी सेवाएं दे है। प्रेक्षक कृष्ण मोहन गौतम ने जनपद पंचायत पाली एवं नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो मे स्थित मतदान केंद्रों प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के कार्यो का अवलोकन करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।