November 23, 2024

उमरिया 3 दिन से नलजल योजना ठप्प  प्रशासन के दावों की खुली पोल

0
उमरिया -( तपस गुप्ता) भले ही प्रशासक यह अलाप रहा हो कि जिले की सभी नल जल योजनायें चालू है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जिला मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत बडेरी मे इन दिनों पानी की किल्लत है। यह समस्या 4 दिन से बनी हुई हैं। यहां पर चल रही जल नल योजना विगत चार दिनों से बंद पड़ी हुई है। जिसके चलते लोगों को पानी के लिये परेशान होना पड़ रहा है।  बताया गया कि पानी की इस बिकराल समस्या को लेकर पंचायत के ग्रामीणों ने समिति के अध्यक्ष कृपा शकर शुक्ला से शिकायत की, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुई हैं। बताया गया कि 2500 आबादी वाली बड़ेरी पंचायत मे मात्र 5 हैण्डपम्प हैं, जिसमें बडी संख्या में सुबह से भीड़ पानी के लिए लाइन लगती हैं। एक तरफ  जिला प्रशासन नलजल योजना की सफलता पर डुगडुगी पिटवा रहा है तो दूसरी ओर बड़ेरी की जनता प्यासे रह कर सफलता की पोल खोल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *