October 23, 2024

132 केवी में आई खराबी जिले की सप्लाई बंद,प्रशासनी कार्य सहित व्यवसायी कार्य पड़े ठप

0

 

रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी/बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को भारी बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। पूरे जिले के कई इलाकों में तो पांच से 8 घंटे बिजली कटौती हो रही है आज मंगलवार को एक बैंग बिजली करीब 11बजे के लगभग बन्द हो गई। जब बिजली बंद की जानकारी की मांगी गई तो पता चला कि तातापानी में स्थिति 132 kB के स्टेसन में खरवी हुई हैं। श्री
टोपो ने बताया कि अम्बिकापुर से स्टाफ आने के बाद ही सप्लाई शाम 6 ,7 बजे बहाल हो पाएगी। प्रदेश में जीरो पावर कट की तर्जपर सप्लाई का भरोसा दिलाया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही हैं। जिले में मूलभूत सुविधाओं को लेकर जिस तरह प्रशासनिक रवैय्या चल रहा हैं उससे जिलेवासी आयेदिन परेशानीयो से जूझते नजर आ रहे हैं। जब कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अधिकारियों की बैठक में चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिया कि कंपनियों को निर्देश दें कि बिजली की सप्लाई दुरुस्त की जाए। इसके बाद भी जिले में बिजली की व्यवस्था ढाक के तीन पात साबित हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *