प्रभारी मंत्री राम सेवक पैकरा ने10 जून को आमसभा एवं रोड-शो की सभी तैयारियां चुस्त-दूरूस्त करने के दिए निर्देष
अम्बिकापुर ,प्रदेष गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम सेवक पैकरा ने आज यहां जिला पंचायत सभाकक्ष में विकास यात्रा की तैयारी के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक ली । उन्होंने मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की 10 जून को आमसभा एवं रोड-षो की सभी तैयारीचुस्त-दूरूस्त करते हुए समय पर पूर्ण करने के निर्देष अधिकारियों को दिये। श्री पैकरा ने बताया कि आगामी 10 जून 2018 को विकास यात्रा के तहत मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की आमसभा का आयोजन राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के मैदान में किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि आमसभा के साथ ही मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का शहर में रोड-शो भी होगा। रोड-शो रिलांयस पेट्रोल पम्प से प्रारंभ होकर अग्रसेन चैक, सदर रोड, देवीगंज रोड गांधी चैक, अम्बेडकर चैक, बनारस रोड से सीधे पीजी कॉलेज ग्राउण्ड स्थित आमसभा स्थल पर सम्पन्न होगा। श्री पैकरा ने कहा कि रोड-षो एवं आमसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए विषालता एवं भव्ययता का ध्यान रखें तथा सफल आयोजन के लिए संभाग के सभी जिले आपसी समन्वयन एवं सहयोग करें। श्री पैंकरा ने आमसभा स्थल पर मुख्यमंच, डोम एवं टेन्ट, विकास प्रदर्षनी, हितग्राहियों, आमजन तथा वीआईपी की बैठक व्यवस्था, प्रवेष द्वार पार्किंग, सहित सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। श्री पैकरा ने बारिष को दृष्टिगत रखते हुए वाटरप्रूफ, टेन्ट और डोम की व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने पेयजल की व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को टंैकरों की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिष्चित करने को कहा। उन्होंने टैंकरों के साथ पाइप लगाकर टोंटी लगाने को कहा ताकि पानी व्यर्थ बहने से रोका जा सके। श्री पैकरा ने कहा कि रोड-षो के लिए स्वागत द्वार तैयार करायें जिसमें विभागीय बैनर पोस्टर अवष्य रखें। उन्होंने कहा कि विभागों को अपने-अपने बैनर पोस्टर तैयार कराकर निर्धारित स्वागत द्वार पर लगाने के निर्देष प्रसारित करें।गृहमंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाए ताकि किसी प्रकार की चूक की संभावना न हो। उन्होंने कहा कि दरिमा हवाई पट्टी से रिलायंस पेट्रोल पम्प तथा रोड-षो के दौरान पीजी कॉलेज ग्राउण्ड तक चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्वाइंटों में सुरक्षा बल तैनात करें। उन्होंने चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मैदान को चिन्हांकित करने कहा ताकि आमसभा स्थल तक सुगमता से आवागमन हो सके। कलेक्टर श्री किरण कौषल ने बताया कि आम सभा की तैयारियों के लिए ले-आउट तैयार कर इसके अनुरूप तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंच की लम्बाई चैड़ाई में वृद्धिकर करने के साथ ही स्थाई मंच तैयार किया जा रहा है। वीवीआईपी, वीआईपी, हितग्राही, आमजन की बैठक व्यवस्था, प्रदर्षनी हेतु स्टॉल, प्रवेष द्वार तथा पार्किंग आदि के लिए स्थल का चिन्हांकन कर लिया गया है। हितग्राहियों को लाने ले जाने के लिए वाहन व्यवस्था हेतु परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है इसके साथ ही आमसभा एवं रोड-षो के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के दायित्व संबंधित निर्देष जारी किये गये हैं।इस अवसर पर सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह, सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री के.सी. देवसेनापति, जषपुर जिले की कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला, कोरिया जिले के कलेक्टर प्रतिनिधि मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर प्रतिनिधि अपर कलेक्टर श्री विजय कुजुर, सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाषंकर जयसवाल, जषपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री प्रषांत सिंह, कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक श्री टीआर कोषिमा सहित संभाग के सभी जिले के जिलाधिकारी उपस्थित थे।