November 23, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक टिप्पणी का चीन ने किया स्वागत

0

पिछले हफ्ते सिंगापुर के शांगरी-ला डायलॉग में भारत-चीन रिश्तों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सकारात्मक टिप्पणी का चीन ने स्वागत किया है। इसके साथ ही चीन ने दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति को ध्यान में रखते हुए द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखने और गति देने के लिए भारत के साथ काम करने की इच्छा भी जताई है।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी का स्वागत करते हुए कहा कि हमने चीन-भारत संबंधों पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई सकारात्मक टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। हम इस तरह की सकारात्मक टिप्पणियों की काफी सराहना करते हैं। पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान में हुई अनौपचारिक बैठक को याद करते हुए हुआ ने कहा कि दोनों के बीच में अंतरराष्ट्रीय और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर गहराई से विचारों का आदान-प्रदान हुआ। उन्होंने कहा कि दोनों नेता कई सहमतियों पर पहुंचे थे।चुनइंग ने कहा कि दोनों पक्ष अपने मतभेदों को परिपक्वता और बुद्धिमानी से सुलझाने के लिए राजी हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि चीन इस सकारात्मक वातावरण में अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सीमा के आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने द्विपक्षीय सहयोगों को आगे बढ़ाने के लिए हम साथ काम करने को तैयार हैं।

साभारः अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *