मुगल सराय स्टेशन अब होगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
मुगलकालीन स्थानों के नाम बदलने की दिशा में सरकार ने शुरुआत की है, सबसे पहले मुगल सराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की।
दीनदयाल जन्मशती वर्ष के दौरान भाजपा ने चंदौली स्थित मुगल सराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन करने की घोषणा की थी। योगी सरकार की ओर से रेल मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भेजा गया था। बीते महीने 15 मई को रेल मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई।
साभारः अमर उजाला