October 24, 2024

मुख्यमंत्री ने छुईखदान में किया 338 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

0

लगभग 27 हजार परिवारों को मिला आबादी पट्टा विभिन्न योजनाओं में 59 हजार से अधिक हितग्राहियों को 51 करोड़ रूपए की सामग्री और सहायता राशि
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान आज राजनांदगांव जिले के छुईखदान में आयोजित आम सभा में लगभग 338 करोड़ रूपए की लागत के 95 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन कार्यों में लगभग 126 करोड़ रुपए की लागत से 21 कार्यों का लोकार्पण और 212 करोड़ रुपए की लागत से 74 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 59 हजार 162 हितग्राहियों को लगभग 51 करोड़ रुपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक के साथ ही 27 हजार 478 परिवारों को आबादी पट्टा का वितरण किया। ज्ञातव्य है कि राजनांदगांव में हुई आम सभा में मुख्यमंत्री ने धान बोनस के रूप में खैरागढ़ विकासखण्ड के 10 हजार 149 किसानों को 11.39 करोड़ रुपए तथा छुईखदान विकासखण्ड के 12 हजार 503 किसानों को 15 करोड़ 09 लाख रुपए की राशि का ई-ट्रासंफर कर किसानों के खाते में भुगतान किया था। इनमें से पांच किसानों को छुई खदान की आमसभा में प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र दिया गया। डॉ. सिंह ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें लगभग 59 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित प्रधानपाठ बैराज, लगभग 39 करोड़ 10 लाख रूपए की लागत से कराए गये पिपरिया जलाशय की नहर लाइनिंग कार्य, लगभग 13 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से राजनांदगांव-कवर्धा-पोड़ी मार्ग में कर्रा नाले पर बने उच्चस्तरीय पुल, लगभग 3 करोड़ 96 लाख रुपए में निर्मित कोर्रा से कुटेलीखुर्द होते हुए पदमावतीपुर सड़क तथा 2 करोड़ 83 लाख रुपए से निर्मित पथर्रा-कालेगोंदी सड़क के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें लगभग 31 करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से बनने वाली खैरागढ़ बायपास मार्ग, 25 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से छुईखदान बकरकट्टा मार्ग पर निर्मित उच्चस्तरीय पुल, दाऊचौरा खैरागढ़ ढारा तक मार्ग नवीनीकरण कार्य और लगभग 10 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले टींगामाली-लक्षना-कटेमा सड़क का कार्य शामिल है।मुख्यमंत्री ने आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के 3763  हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 600 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, श्रम विभाग की योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों को 2500 साइकिल, 1500 औजार एवं 1500 सुरक्षा उपकरण तथा अन्य सामग्री, श्रमिक परिवारों के 5550 बच्चों को नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति पाँच हितग्राहियों को ई-रिक्शा, राष्ट्रीय और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 13 हजार 478 परिवारों को स्मार्ट कार्ड और बिहान (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के महिला स्व-सहायता समूहों को 53 लाख रुपए की ऋण राशि के चेक वितरित किए।  इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, छत्तीसगढ़ भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा और जनपद पंचायत खैरागढ़ के अध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *