नागपुर रेल्वे स्टेशन रोड में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्र
महापौर रेड्डी ने कहा कि रेल यात्रियों सहित लोगों को होती है समस्या
चिरमिरी–चिरमिरी के महापौर के डोमरु रेड्डी ने कलेक्टर कोरिया नरेंद्र दुग्गा को एक पत्र लिखकर जिला खनिज न्यास मद से नागपुर रेलवे स्टेशन तक बने पहुच मार्ग में पोल लगाकर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है ।
अपने पत्र में महापौर के डोमरु रेड्डी ने कहा है कि चिरमिरी शहर से करीब 07 किलो मीटर की दूरी पर स्थित नागपुर रेल्वे स्टेशन में सुविधाओं के अभाव से लोगो को काफी परेशानी हो रही है। नागपुर रेल्वे स्टेशन तक बने पहुँचमार्ग पर रोड लाईट की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण रात्रिकालीन यात्रियों को रेल्वे स्टेशन तक पहुँचने में काफी पेरशानी होती है । बरसात के मौसम में यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है ।
महापौर के.डोमरु रेड्डी ने ज्ञापन में आगे कहा है कि एसईसीएल कर्मचारी रिटायर होकर नागपुर या इसके आस-पास ही बस रहे हैं, जिसके कारण हमारी भी रूचि नागपुर रेल्वे स्टेशन को आवश्यक सुविधा मुहैया कराये जाने की है। इस दिशा में प्रथम चरण में नागपुर पहुँचमार्ग तक रोड स्ट्रीट लाईट पोल स्थापना कार्य सहित कराये जाने की आवश्यकता है,
अपने पत्र में महापौर ने कलेक्टर कोरिया से नागपुर रेल्वे स्टेषन पहुँचमार्ग तक रोड स्ट्रीट लाईट पोल सहित लगाये जाने हेतु जिला खनिज न्यास संस्थान (डी.एम.एफ.) मद अंतर्गत कार्य कराये जाने की स्वीकृति एवं राशि उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि रात में आवागमन करने वाले नागरिको को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े और शहर की सुंदरता और बढ़े