हर्षिता ने पाली नगर को दिलाया गौरव बारहवीं में मिला 92 प्रतिशत अंक
बिरसिंहपुर पाली( तपस गुप्ता)-केंद्रीय विद्यालय नौरोजाबाद में अध्यनरत कक्षा बारहवीं की छात्रा कुमारी हर्षिता पाठक ने पाली नगर का गौरव बढ़ाया है। दरअसल हर्षिता ने बारहवीं कक्षा में वाणिज्य संकाय की छात्रा थी जिन्होंने परीक्षा परिणाम में 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित किये है। हर्षिता पाली नगर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी धर्मेंद्र पाठक की पुत्री व सेवानिवृत्त रेंजर के के पाठक की नातिन है। हर्षिता ने अपने कामयाबी के लिए अपने शिक्षकों व परिजनों को आधार बताते हुए कहा कि वह आगे सीए करना चाहती है। भविष्य में इसी तरह कामयाबी हासिल होते रहे जिससे लिए वह लगन मेहनत से पढ़ाई करने की प्रबल इच्छा रखती है। हर्षिता को मिली कामयाबी पर नगर के बुद्धजीवियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई प्रेषित किये है जिनमे विधायक मीना सिंह सरजू प्रसाद अग्रवाल बहादुर सिंह मुकेश गुप्ता सुदामा विश्वकर्मा जितेंद्र जगवानी पिल्लू प्रदीप सोनकर प्रदीप सोनी श्रीधर राव लल्ली यादव अभय शिवहरे ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल के के मिश्रा युवा समाजसेवी धीरू शर्मा दिनेश उपाध्याय सूर्या अवधिया मनोज गुप्ता आदि के नाम शामिल है।