गरियाबंद : चिरायु योजना से रोशन और पलक को मिली नई जिन्दगी
गरियाबंद : चिरायु योजना जिले के हृदय रोग से पीड़ित बच्चो के लिये एक नयी जिन्दगी का उपहार लेकर आयी है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये गठित देवभोग के चिरायु दल के प्रयास से 3 साल के रोशन और पलक का ओपन हार्ट सर्जरी से उन्हे एक नयी जिन्दगी मिली है। सर्वेक्षण के दौरान दल को पता चला की देवभोग विकासखंड के 3 साल के मासूम रोशन सिन्हा और गाड़ाघाट की 3 वर्ष की पलक घ्रुव हृदय रोग से पीड़ित है। चिरायु दल के डॉक्टर ने बताया कि इन दोनो बच्चो के केस जटिल होने के कारण राज्य में ऑपरेशन संभव नहीं था। फलस्वरूप इनके सफल ऑपरेशन के लिये केरल के कोच्चि स्थित अमृता मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में संपर्क कर भर्ती कराया गया प्राथमिक जॉच के उपरांत गत 6 फरवरी को रोशन का और 9 फरवरी को पलक की ओपन हार्ट सर्जरी का सफल ऑपरेशन किया गया। रोशन के उपचार में 1 लाख 17 हजार रूपये तथा पलक के उपचार में 1 लाख 73 हजार रूपये का खर्च आया, जिसे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चिरायु योजना के तहत वहन किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस योजना में अब तक जिले के कुल 14 बच्चों का सफल उपचार हो चुका है। इस तरह मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के अत्यंत महत्वाकांक्षी चिरायु योजना से ना केवल मासूम बच्चों को नयी जिंदगी मिली है, बल्कि उनके माता-पिता व परिवारजनो ंको भी मुस्कुराने का सुख मिला है। पलक के पिता तेजराम घ्रुव और रोशन के पिता बलभद्र सिन्हा ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को धन्यवाद देने के साथ ही इस योजना के लिये आभार व्यक्त किया है।