October 25, 2024

अग्नि प्रभावित परिवारों को हर संभव मिलेगी सहायता: गौरीशंकर…

0


भानु प्रताप साहू- 9584860177
*कसडोल*। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने पलारी विकास खण्ड के ग्राम कुसमी में आज सुबह लगभग 7:45 बजे हुई अग्नि दुर्धटना पर गंभीर चिंता जाहिर की है। श्री अग्रवाल ने घटना की सूचना मिलते ही दूरभाष पर फौरी तौर पर युद्धस्तर पर बचाव कार्य करने के निर्देश कलेक्टर को दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम आग पर काबू पाने के साथ ही प्रभावित परिवारों के जान-माल की हुई क्षति का आकलन करने के निर्देश भी कलेक्टर को दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों के आवास, भोजन, पेयजल तथा सभी तरह के पुनर्वास को प्राथमिकता में रखकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। श्री अग्रवाल ने प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार से विचलित नहीं होने और दृढ़ता के साथ प्राकृतिक विपदा से निपटने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। श्री अग्रवाल के निर्देश पर कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर 4 दमकल को रवाना किया। जिला एवं पुलिस प्रशासन का अमला, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों की मदद से आगजनी पर काबू पाया गया। आगजनी की घटना में 5 मकान प्रभावित हुए। ग्राम कुसमी निवासी श्री विजय शंकर दुबे का घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया,उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र (आर.बी.सी.) 6-4 के तहत 50 किलो चावल और 5 हजार रूपए की तात्कालिक सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार नारायण सिंह वर्मा का घर भी पूरी तरह क्षति ग्रस्त हुआ है, आर्थिक सहायता के लिए उनका प्रकरण राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत बनाया जा रहा है। श्रीमती राजमति वर्मा का आवास आंशिक रूप से क्षति ग्रस्त हुआ है, उन्हें भी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत सहायता प्रदान की जाएगी। वही अजय शंकर दुबे और बेनी राम वर्मा की घर भी आंशिक रूप से क्षति ग्रस्त हुए है। दोनो प्रभावित परिवारों को भी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनसमुदाय से आग्रह किया है कि प्राकृतिक दुर्घटना में संयम एवं संबल के साथ कार्य करते हुए यथोचित सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *