इस्तीफ़ा दो भगवान:विकास तिवारी
मुख्यमंत्री रमन सिंह दीनबंधु है,भगवान है और पीलिया में हो रही मौत भगवान के कारण हो रहा है,तो इस्तीफा दो भगवान-विकास तिवारी
रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सीनियर पैनलिस्ट एवं पूर्व प्रवक्ता विकास तिवारी में रमन सरकार के मंत्रियों द्वारा अपने ही मुख्यमंत्री को निशाने में लेने पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर यह कहते हैं कि रमन सिंह दीनबंधु है भगवान हैं और प्रदेश के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा कहते हैं कि पीलिया में लोगों की जो मौत हो रही है वह भगवान के कारण हो रही है कुछ दिनों पूर्व महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने भी कहा था कि प्रदेश में पीलिया में हो रही मौत भगवान के कारण हो रही है,इन सब के कटाक्ष के बाद भगवान बने बैठे मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुप्पी साध रखी है।
विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया रमन सिंह अब अपने ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों के निशाने में आ चुके हैं जो खुलकर उनकी मुखालफत प्रत्यक्ष रूप से न कर परोक्ष रुप से करने में नहीं चूक रहे हैं।अपने ही मंत्रियों के लगातार परोक्ष अम्लों से सूबे के मुखिया चिंतित और विचलित दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर गृह मंत्री रामसेवक पैकरा और महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू के बयानों से साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर खाने में गुटबाजी और प्रदेश नेतृत्व के प्रति असंतोष अब खुलकर सामने आ रही है रमन सरकार के मंत्री खुलकर तो अपने मुखिया पर प्रहार नहीं कर रहे हैं वरन परोक्ष रूप से उन्हें उनके कारगुजारियों को बताने में भी नहीं हिचक रहे हैं प्रदेश में लगातार पीलिया जैसी छोटी बीमारियों से लोगों की मौतें हो रही है केवल राजधानी में 5 से अधिक लोगों ने पीलिया रोग के नाम से दम तोड़ दिया और हजारों लोग पीलिया बीमारी से भी ग्रस्त हैं।
विकास तिवारी ने कहा कि बिलासपुर हाईकोर्ट की लताड़ से घबराकर भाजपा सरकार के मंत्री योजना परोक्ष रूप से अब यह कहते फिर रहे हैं कि प्रदेश के मुखिया ही दीनबंधु हैं प्रदेश के मुखिया ही भगवान हैं और पीलिया में लोगों की मौत के कारण भी यही भगवान है।