राजपूत निस्वार्थ सेवा संघ बुधवार को मनाएगा महाराणा प्रताप की जयंती
रायपुर । मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के मुख्य आतिथ्य में महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन राजपूत निस्वार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में बुधवार दिनांक 25 2018 को ठाकुर विघ्नहरण सिंह राजपूत भवन सरोना में आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए राजपूत निस्वार्थ सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती लीला कलचुरी में जानकारी दी। कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर अस्मिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में स्थित बुराइयों कुरीतियों को दूर करना है।
मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों की तुलना में छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति बेहतर है। उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि आज महिलाएं अपने आप को छत्तीसगढ़ में ज़्यादा महफूज़ पाती है, कल रात में ही मैने देखा करीब 10 युवतियों के एक समूह रात लगभग 11 बजे के आस पास नया ब्रिज तेलीबांधा स्थित पर युवतियां बेख़ौफ़ हो कर सेल्फी ले रही, यह छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए सब से सुरक्षित प्रदेश बन गया है।महिला होने के साथ ही एक डॉक्टर के बतौर भी महिलाओं को यहाँ ज़्यादा फ्रीडम में देख पाती हूँ।