November 23, 2024

मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में किया इंटीग्रेटेड सेंट्रल कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन

0


रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नया रायपुर में इंटीग्रेटेड सेंटलª कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन किया। नया रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के अनुरुप यह केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। नया रायपुर शहर में इस एक ही स्थान से ई-गवर्नेंस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, सुरक्षा, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम और यूटीलिटी मैनेजमेंट जैसे कार्यों नियंत्रित किए जा सकेंगे। यह पूरी तरह से स्वचालित केन्द्र है। इस केन्द्र के माध्यम से नया रायपुर शहर में आने और बाहर जाने वाले वाहनों के नम्बर, वाहन की गति और उसकी लोकेशन की जानकारी मिलेगी। इससे यातायात को सुचारू बनाना आसान होगा। इस केन्द्र से नया रायपुर शहर के भवनों में बिजली और पानी के वितरण, ए.सी. सिस्टम के नियंत्रण और लिफ्ट परिचालन को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस सिस्टम के तहत नया रायपुर शहर में उच्च गुणवत्ता के 165 कैमरे लगाए गए हैं। इस केन्द्र से विभिन्न नागरिक सेवाएं और स्वीकृतियां ऑनलाईन प्रदान करने में आसानी होगी। मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने इस केन्द्र में नया रायपुर शहर से गुजर रही एक बस की लाईव लोकेशन भी देखी। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, विधायक श्री नवीन मारकण्डेय, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश बंसल भी उपस्थित थे। नया रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस एकीकृत सिस्टम की विस्तार से मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *