मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का अवलोकन किया
रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नया रायपुर के सेक्टर-30 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित 816 ईडल्ब्यूएस फ्लैट्स की बहुमंजिला कॉलोनी का अवलोकन किया। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित लगभग साढ़े छह लाख रूपए कीमत के ये फ्लैट कमजोर वर्ग के हितग्राहियों को साढ़े तीन लाख रूपए में दिए जाएंगे। इन मकानों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अनुदान के साथ राज्य शासन भी एक लाख रूपए का अनुदान दे रहा है। मुख्यमंत्री ने इस खूबसूरत परिसर में निर्मित बहुमंजिला भवन के अंदर जाकर एक फ्लैट का अवलोकन किया। लगभग 387 वर्ग फीट में इन फ्लैट में एक बैडरूम, एक ड्राईंग रूम, एक किचन और लेट-बाथरूम बनाए गए हैं। फ्लैट्स में अण्डर ग्राउंड सिवरेज की व्यवस्था के साथ परिसर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और नया रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकेश बंसल उपस्थित थे।