ग्राम स्वराज अभियान 2018 : सहकारिता मंत्री शामिल हुए राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में
बेमेतरा ग्राम स्वराज अभियान 2018 के अंतर्गत सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल कल नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम कुरा में आयोजित राश्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन, सी.एफ.एल. बल्ब का वितरण एवं सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर टेलीविजन के जरिए प्रधानमंत्री का मध्यप्रदेश के मंडला में आयोजित कार्यक्रम एवं उनके संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। जिसका ग्रामीणों को श्रवण कराया गया। कुंरा में आयोजित चौपाल में कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री एस. आलोक, जिला पंचायत सदस्य श्री अंजू बघेल, सरपंच ग्राम पंचायत कुंरा श्रीमति कजला बाई बघेल, सहित आस-पास के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान सहकारिता मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की सोच है कि सरकार की योजना समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचे और इसका बेहतर क्रियान्वयन के साथ जनप्रतिनिधियों और आम जनता द्वारा मॉनिटरिंग भी किया जाये। इसके लिए सरकार तथा शासन और प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनंे और सार्थक समाधान भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी स्वयं ही ग्राम सुराज, लोक सुराज और विकास यात्रा आदि के माध्यमों से योजनाओं के क्रियान्वयन से रूबरू होने जनता के बीच पहुंच रहे है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना से संबंधित मजदूरी भुगतान तथा शौचालय निर्माण मानदेय राशि लंबित न रहे।