October 26, 2024

शासन की योजना की जानकारी रखें और उसका लाभ उठायें- गृहमंत्री श्री पैंकरा

0

शिविर में 298 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया

सूरजपुर,गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैंकरा की अध्यक्षता में कल 25 अप्रैल 2018 को ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत प्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डांड़करवा एवं बगड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक स्टॉल लगाया गया था। शिविर में ग्राम पंचायत डांड़करवा के 190 तथा ग्राम पंचायत बगड़ा के 108 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया।
शिविर में गृहमंत्री श्री रामसेवक पैंकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासन की योजना के तहत् जगह-जगह पर शिविर लगाकर मूलभूत समस्या का समाधान किया जा रहा है। महिला स्वयं सहायता समूह के तहत् ग्रामीण क्षेत्र के सभी महिलाओं को समूह का गठन किया जाना है और विभिन्न व्यवसायों हेतु समूह के माध्यम से रोजगार स्थापित किया जा सकता है। जल संरक्षण हेतु तालाब, कुआं और डबरी का निर्माण कराकर किसान वर्ष में दो से तीन फसलों का उत्पादन कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि विभिन्न प्रकार के सब्जी और फूलों की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। जल संरक्षण हेतु छोटे-छोटे नाला बंधान करके ग्रीष्मकालीन सब्जियों का उत्पादन करें। शासन की ओर से सौर सूजला योजनांतर्गत किसानों को लाभांवित किया जा रहा है, अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठाये। दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में मलेरिया व मौसमी बीमारी का प्रकोप हमेशा बना रहता है। इसके लिए अपने घरों में डी.डी.टी. का छिड़काव करे, मच्छरदानी का उपयोग करें और बरसात में सोने के लिए चारपाई की व्यवस्था करें। अपने घर के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें, शौचालय के उपयोग की आदत डालें। गृहमंत्री श्री पैंकरा ने बताया कि तेन्दुपत्ता संग्राहकों को पहले 180 रूपये प्रति सैकड़ा राशि दी जाती थी, जिसे अब 250 रूपये प्रति सैकड़ा दी जायेगी। तेन्दुपत्ता संग्राहकों के पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाती है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजनांतर्गत सूरजपुर जिले से सीपेट के तहत् रायपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात करके प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कम पढ़े-लिखे छात्र-छात्राएं रोजगार के लिए इधर-उधर न भटकें, बल्कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी रखें और उसका लाभ उठायें। इस अवसर पर सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष श्री संतोष लाल सिंह, श्री मुन्ना सिंह, सरपंच सहित एसडीएम प्रतापपुर श्री सी0एस0 पैंकरा, तहसीलदार श्री जे0पी0 तिवारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह सेंगर, जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed