राज्य में चौथे विश्व योग दिवस की तैयारी शुरू : सवा करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य
रायपुर राज्य में चौथे विश्व योग दिवस के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। राज्य में इस वर्ष योग दिवस के मौके पर एक करोड़ 25 लाख लोगों को सामूहिक योग अभ्यास के कार्यक्रमों से जोड़ने का लक्ष्य है । छत्तीसगढ़ योग आयोग की ओर से इस सिलसिले में राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को परिपत्र भेजा गया है । परिपत्र में बताया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य में व्यापक स्तर पर योग प्रदर्शन का आयोजन सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकाल) के तहत किया जाएगा । योग प्रदर्शन जिला, विकासखण्ड और पंचायत स्तर पर होगा । इस मौके पर प्रदर्शनी, कार्यशाला एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018 के अंश के रूप में योेग महोत्सव, योग जागरण रैली तथा एक माह के योग शिविर का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है । इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा अलग से दी जाएगी ।