October 26, 2024

राज्य में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस : स्थानीय विकास का माध्यम है ग्राम सभाएं

0

रायपुर,देशव्यापी ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज छत्तीसगढ़ के सभी 27 जिलों की 10 हजार 971 ग्राम पंचायतों में उत्साह के साथ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का मनाया गया।केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 127 जयंती पर 14 अप्रैल 2018 से 05 मई 2018 तक राज्य में ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आज देशभर की पंचायतों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायतों मंे जपगरूकता प्रभातफेरी, स्वच्छता कार्यक्रम, ग्रामीण खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के मंडला से देशभर में आयोजित ग्राम सभाओं को संबोधित किया। इस विशेष ग्राम सभा का उपयोग जी.पी.डी.पी. को स्थानीय विकास की योजना बनाने के लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए किया जा रहा है।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर राज्य की समस्त ग्राम पंचायतों में इस विशेष ग्राम-सभा का उपयोग कमजोर वर्गो के कल्याण, जेण्डर समानता, टीकाकरण, स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संवर्धन एवं ग्राम के सामाजिक एवं आर्थिक विकास आदि महत्वपूर्ण विषयों के लिए योजना निर्माण के लिए किया गया। यह विशेष ग्राम सभा पंचायतों के आगामी 05 वर्षो के रिकार्ड के लिए महत्वपूर्ण है। ग्रामसभाओं में स्थानीय आर्थिक विकास के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान), स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा से अभिसरण, ग्राम पंचायत मेें निधियों का समुचित उपयोग, स्वच्छता एवं पेयजल, ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका और ग्राम पंचायत की स्वयं की आय में वृद्धि के लिए प्रयास के साथ ही 73 वें संविधान संशोधन एवं पंचायती राज में 24 अप्रैल पंचायतीराज दिवस के महत्व जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई।
ग्राम सभा में शासकीय योजनाओं, जैसे दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई), राष्ट्रीय पेयजल स्वच्छता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया , राष्ट्रीय कृषि विकास योजना , मृदा स्वास्थ्य परीक्षण , प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी विशेष रूप से चर्चा की गयी।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने गांवों एवं देश के विकास के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायतों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को ग्रामसभा में सम्मानित किया गया। ग्रामसभाओं में महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। राज्य में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की ग्रामसभाओं मे बेहतर सहभागिता रही। प्रत्येक ग्रामपंचायत के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। ग्रामसभाओं मे ग्रामीण स्तर के सभी विभागों के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी, महिला स्व. सहायता के सदस्य, युवा मण्डल के सदस्य, वन सुरक्षा समिति और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य भी शामिल हुए। ग्राम सभाओं में क्षेत्रीय सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों-अघ्यक्षों तथा जनपद पंचायत सदस्यों-अध्यक्षों ने भी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed