यातायात नियमों का पालन कर जागरूक नागरिक बनने का दे परिचय-पुलिस अधीक्षक

परिवार एवं समाज के लिए आपका जीवन महत्वपूर्ण है, सड़क दुर्घटनाओं से बचकर अपना जीवन बनाएं सुरक्षित-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाकर बनें राहवीर- सीएसपी
यातायात पुलिस थाने में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम
शहडोल 20 दिसम्बर 2025- सड़क सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित यातायात थाने में यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के माध्यम से आम जन को यातायात के नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब यातायात नियमों का पालन कर जागरूक नागरिक होने का परिचय दे सकते हैं। नियमों की अनदेखी न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकती है। उन्होंने समझाइश दी कि बिना ड्रायविंग लायसंेंस के वाहन नहीं चलाएं वाहन चलाते समय चालक एवं सवारी भी हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। वाहनों की पार्किंग इस प्रकार करें कि यातायात प्रभावित नहीं हो तथा दूसरों को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। आपने बताया कि 01 जनवरी से यह व्यवस्था की जा रही है कि यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कोई भी व्यक्ति फोटो डाल सकता है। जिस नम्बर पर फोटो डाली जानी है उसकी जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने कहा कि आपका जीवन परिवार तथा समाज के लिए अमूल्य है। यातायात नियमों संकेतकों का सम्मान कर सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहनोें में हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहनों में शीटबेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन जैसी छोटी-छोटी सावधानियों से बड़े हादसों को टाला जा सकता है। नगर पुलिस अधीक्षक श्री राघवेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल में पहुंचाकर जान बचाने वाले राहवीर को 25 हजार रूपए का पुरूस्कार दिया जाता है। समय पर मदद मिलने से दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। राहवीर नागरिक जीवन रक्षक की भूमिका निभा सकते हैं।
यातायात प्रभारी संजय जायसवाल ने कहा कि नशे के हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें। रेलवे फाटक बंद होने पर रेल के निकलने का इंतजार करें। एम्बुलेंश को निकलने के लिए वाहन पासिंग अवश्य दें। वाहन नियंत्रित गति सीमा में ही चलाएं। सिगनल के संकेतकों का पालन करें, वाहनों से दूरी बनाकर रखें। ये सावधानियां अपनाकर हम सब सुखद एवं सुखमय यात्रा कर सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर यातायात गीतों तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही नियमों के पालन करने की अपील आम नागरिकों से की गई। वीडियो फिल्म के माध्यम से यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षित यात्रा के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान के संबंध में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक जगहों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों, वाल पेन्टिंग , चित्रकला, रंगोली प्रयितोगिता, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों के विजेताओं एवं संस्थाओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक वार्डनों को टी-शर्ट एवं कैप देकर पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन यातायात आरक्षक विवेकानंद तिवारी ने किया।