हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान में दिखा देशभक्ति का जज्बा-स्कूली बच्चों और युवाओं ने रैली निकालकर जताया उत्साह

कोरिया, 06 अगस्त 2025/79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिले में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता-स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ थीम पर तीन चरणों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज जिले के दूरस्थ ग्राम रामगढ़, सिंघोर और कछाड़ी में देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला।
स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ तिरंगा रैली निकाली। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और देशभक्ति नारों के साथ बच्चों ने गांव की गलियों और मुख्य मार्गों पर रैली निकालकर देश के प्रति प्रेम और गौरव का भाव व्यक्त किया।
ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन्होंने न केवल देश के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की, बल्कि स्वच्छता को भी अपनाने का संदेश दिया।
इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और उन्हें अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही यह अभियान स्वच्छता को भी एक राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान तीन चरणों में संचालित हो रहा है। प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तथा तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक चलेगी। जिलेभर में इस अभियान को लेकर स्कूली बच्चों, युवाओं और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा ळें